विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

हैंसी क्रोन्ये पर अब आरोप लगाने का कोई फायदा नहीं : पिता

हैंसी क्रोन्ये पर अब आरोप लगाने का कोई फायदा नहीं : पिता
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एवी क्रोन्ये ने अफ्रीकी डेली बील्ड से कहा कहा, उस समय हैंसी पर आरोप तय करने का मौका था, लेकिन उस समय उसके खिलाफ कुछ नहीं मिला। अब उन्हें क्या मिलेगा।
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये के पिता एवी क्रोन्ये ने कहा है कि 13 बरस पुराने मैच फिक्सिंग मामले में अब उनके बेटे पर आरोप तय करने के दिल्ली पुलिस के फैसले में उन्हें कोई तुक नजर नहीं आती।

एवी क्रोन्ये ने अफ्रीकी डेली बील्ड से कहा कहा, उस समय हैंसी पर आरोप तय करने का मौका था, लेकिन उस समय उसके खिलाफ कुछ नहीं मिला। अब उन्हें क्या मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि जिन पेशेवर सटोरियों की वजह से यह सब हुआ, अब उन्हें सजा मिल सकेगी। उन्होंने हालांकि संदेह जताया कि नए घटनाक्रम से कोई नतीजा निकलेगा।

हैंसी ने 2000 में मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार की थी, लेकिन उनके पिता ने कहा कि वह उतना दोषी नहीं था, जितना कि उसे उस समय बताया गया और वह अकेला ही शामिल नहीं था।

हर्शल गिब्स के साथ निकी बोए का नाम भी इस मामले में उभरा था। बोए ने कहा कि अब सटोरियो के खिलाफ आरोप तय होने ही चाहिए थे। गिब्स ने भी कहा कि भारतीय अधिकारियों को सटोरियों को पकड़ना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एवी क्रोन्ये, हैंसी क्रोन्ये, मैच फिक्सिंग, Ewie Cronje, Hansie Cronje, Match Fixing