विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 25, 2022

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ जो 27 नवम्बर को हैमिल्टन में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैच जीतकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि मैंने सोचा की पिच के अनुसार यहाँ पर बल्लेबाज़ी की जाए| आगे केन ने कहा कि पिच से स्पिनरों को टर्न मिल रही थी और हमें शॉट लगाने में दिक्कत हो रही थी| केन ने ये भी कहा कि मैंने जनता था कि अगर यहाँ पर साझेदारी अगर पनप गई तो हम मुकाबले को अपनी ओर कर लेंगे| जाते-जाते केन विलियमसन ने बताया कि

मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आये भारत के कप्तान शिखर धवन का कहना है कि यह ग्राउंड बाकी के मैदानों से थोड़ा अलग है| हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की जिसकी वजह से हमें हार का स्वाद चखना पड़ा। आगे कहा कि लाथम ने शानदार बल्लेबाज़ी की और केन के साथ मिलकर खेल को हमसे दूर ले गए। गब्बर ने ये भी कहा कि उन्हें यहां बल्लेबाजी करने में मजा आता है और वह खुश हैं कि उन्होंने यहां अर्धशतक बनाया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टॉम लाथम को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज का दिन हमारे लिए सबसे ख़ास दिनों में से एक है| आगे लाथम ने कहा कि मैं और केन बस एक साझदारी बनाने को देख रहे थे| वहीँ लाथम ने ये भी कहा कि सुंदर को इस पिच से टर्न प्राप्त हो रही थी जिसके कारण उनके सामने हमें बल्लेबाज़ी करने में दिक्कत आ रही थी| जाते-जाते टॉम लाथम ने बताया कि ये मैदान थोड़ा छोटा है जिसका फ़ायदा हमने रन चेज़ करते हुए उठाया है|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने धवन, गिल और अय्यर के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर 306 रन्स बनाए थे जिसके बाद गेंदबाजी में उनकी शुरुआत भी अच्छी रही थी लेकिन इस जोड़ी ने उनसे सबकुछ छीन लिया| 88 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद एक वक़्त कीवी टीम मुश्किल में नज़र आई थी लेकिन फिर इस जोड़ी ने मोर्चा सम्भाला और भारत को मुकाबले में ऊपर आने का एक भी मौका नहीं दिया| इस रिकॉर्ड साझेदारी की वजह से मेजबानों ने इस श्रृंखला में बढ़त तो हासिल कर ली है जिसका मतलब ये है कि अब आगे आने वाले दो मुकाबले बेहद ही रोमांचक होंगे|

वहीँ चौथे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई जो इतिहास के पन्नों में दर्ज की जायेगी| उमरान मलिक, इस गेंदबाज़ को छोड़ दें तो बाकी सब भारतीय बोलर्स मेजबानों के सामने जूझते हुए नज़र आये| हाँ एक वक़्त केन को कप्तान धवन के द्वारा कैच ड्रॉप के रूप में जीवनदान भी मिला लेकिन उसके अलावा इन दो बल्लेबाजों ने भारत को एक भी मौका नहीं दिया|

क्या कमाल की बल्लेबाज़ी इन दो बल्लेबाजों द्वारा की गई है| पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान केन का सही साबित हो गया| 39 ओवरों तक ये मुकाबला बराबरी पर चल रहा था लेकिन 40वें ओवर में शार्दूल ठाकुर को 25 रन पड़े और एकदम से मुकाबला मेज़बान टीम की तरफ झुक गया| ठाकुर के उस ओवर में मिले मोमेंटम को कीवी बल्लेबाजों ने टूटने नहीं दिया और समझदारी से खेलते हुए फिनिशिंग लाइन के पार चले गए|

7 विकटों से न्यूजीलैंड की एक बड़ी और ऐतिहासिक जीत| तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड ने हासिल की 1-0 की बढ़त!! एक शानदार रन चेज़ कीवी टीम द्वारा देखने को मिला| शतकवीर लाथम की क्लास के सामने फीके पड़े भारतीय गेंदबाज़| केन विलियमसन (94) और टॉम लाथम (145) के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी (221 रन) ने भारत के मुंह से जीत को छीन लिया है| एक समय तो ऐसा लगा कि ये दोनों बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज और उनके फील्ड प्लेसमेंट से पूरी तरह से खेल रहे हैं|

47.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! थर्ड मैन की तरफ हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| इसी के साथ सभी कीवी टीम के खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Kane Williamson hits Arshdeep Singh for a 4! NZ 309/3 (47.1 Ov). Target: 307; CRR: 6.55

46.6 ओवर (4 रन) चौका!! लाथम के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! न्यूजीलैंड अब जीत से बस 2 रन दूर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Tom Latham hits Shardul Thakur for a 4! NZ 305/3 (47.0 Ov). Target: 307; RRR: 0.67

46.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

46.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|

46.3 ओवर (1 रन) शॉर्ट गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

46.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

46.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

45.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री लाथम के बल्ले से यहाँ पर!!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया फील्औडर पीछे मौजूद थे जिनसे हुई वहां पर मिसफील्ड| बॉल गई सीमा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Tom Latham hits Yuzvendra Chahal for a 4! NZ 296/3 (46.0 Ov). Target: 307; RRR: 2.75

45.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

45.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री लाथम के बल्ले से आती हुई!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Tom Latham hits Yuzvendra Chahal for a 4! NZ 292/3 (45.4 Ov). Target: 307; RRR: 3.46

45.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ केन और लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी पूरी हुई!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Tom Latham hits Yuzvendra Chahal for a 4! NZ 288/3 (45.3 Ov). Target: 307; RRR: 4.22

45.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

45.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर लाथम ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;