
Neeraj Chopra conferred the Honorary Lt Colonel rank in the Territorial Army: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना की तरफ से बड़ा सम्मान मिला है. उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई है. यह घोषणा साप्ताहिक सार्वजनिक पत्रिका और भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज द गजट ऑफ इंडिया में दी गई है. लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नीरज की नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है.
सैन्य मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव, मेजर जनरल जीएस चौधरी के एक बयान में कहा गया है,"प्रादेशिक सेना विनियम, 1948 के पैरा -31 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति को 16 अप्रैल, 2025 से पूर्व उप मेजर नीरज चोपड़ा, पीवीएसएम, पद्म श्री, वीएसएम, गांव और डाकघर खंडरा, पानीपत, हरियाणा को सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है."
नीरज को पहले 26 अगस्त, 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया था. उनकी सराहनीय सेवा के लिए उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार और 2021 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था. बाद में उसी साल उन्हें सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया. 2022 में भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च शांतिकाल पदक, परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने के बाद, उन्हें दो साल बाद सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया था.
इस मौके पर नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने NDTV से कहा," हमारे लिए गर्व की बात. उन्हें अभी खबर मिली है. गांव में मिठाई बांटी जाएंगी." बता दें, नीरज अभी डायमंड लीग की तैयारी में व्यस्त हैं. नीरज 16 मई को दोहा में डायमंड लीग में हिस्सा लेने वाले हैं.
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह देश के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने थे. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था. इसके बाद उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता.
नीरज चोपड़ा बेंगलुरू में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक के स्थगित होने के बाद 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. दोहरे ओलंपिक पदक विजेता नीरज को एनसी क्लासिक में विश्व भर और भारत के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेना था और उन्हें 24 मई को इस प्रतियोगिता की मेजबानी भी करनी थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.
चोरजोव में नीरज को दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पोलैंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मार्सिन क्रुकोवस्की के अलावा साइप्रियन मर्जिग्लोड और डेविड वेगनर जैसे स्थानीय खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना होगा. पोलैंड में होने वाली यह प्रतियोगिता नीरज के लिए सत्र का तीसरा टूर्नामेंट होगा.
नीरज ने अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में की और अब 16 मई को दोहा डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे, जहां उन्होंने 2023 (88.67 मीटर) में खिताब जीता और 2024 (88.36 मीटर) में दूसरे स्थान पर रहे. दोहा में भी नीरज को पीटर्स की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पीटर्स को एनसी क्लासिक में भी 2016 के ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के थॉमस रोहलर और 2015 के विश्व चैंपियन कीनिया के जूलियस येगो के साथ हिस्सा लेना था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में अचानक शामिल हुए मुस्तफिजुर रहमान, इस धाकड़ खिलाड़ी को किया रिप्लेस
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में अचानक शामिल हुए मुस्तफिजुर रहमान, इस धाकड़ खिलाड़ी को किया रिप्लेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं