Navjot Singh Sidhu Statement on Team India Defeat vs AUS in BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के अंतराल को तोड़ते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को हराकर और 3-1 से सीरीज जीतकर कड़ी टक्कर में अपना दबदबा कायम रखते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को वापस से कब्जा जमाया. रोहित शर्मा अंतिम टेस्ट में बाहर बैठने का फैसला किया था. मुख्य कोच गौतम गंभीर मैदान पर भारत की बढ़ती दुर्दशा को देखकर निराश दिखे. दोनों दिग्गजों की भावनाओं ने SCG टेस्ट को अभिव्यक्त किया. भारत के लिए, तीन दिन सपने देखने और फिर उन्हें अपनी आँखों के सामने टूटते देखने का मिश्रण थे. छह विकेट की हार ने भारत की लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया.
BGT सीरीज में हार पर सिद्धू का बड़ा बयान
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज तक से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है. सिद्धू (Navjot Singh Siddhu on Team India Lose BGT vs AUS) ने कहा, "जिंदगी आपको चुनौतियों से भरी मिलेंगी, आप उसके लिए तैयार हैं ये निर्भर करता है, कहने से कभी भी चावल नहीं पकाते हैं, ये हार हुई है उम्मीदें बहुत जयादा थी, हमने दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीता है, इसलिए पब्लिक मेमोरी बहुत थोड़े दिन के लिए होता है. हार का सबसे बड़ा कारण जो हार का है उसमे आप ये माने की ऑस्ट्रेलिया आपसे मजबूत टीम थी."
ऑस्ट्रेलिया के पिच को लेकर सिद्धू ने कहा की सिडनी के मैदान में पिच पर कभी इतना घास नहीं देखा गया था और ऑस्ट्रेलिया उस कंडीशन के लिए तैयार थी क्योंकि उनके पास टीम में तीन दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ थे और भारत के पास एक बुमराह ही थे और उनके साथ मोहम्मद सिराज थे. अगर मोहम्मद शमी होते तो ऑस्ट्रेलिया वाले पिच पर घास ना देते. आप कहते है की कोई पिटक पर ठहर कर नहीं रहता इसके पीछे वजह है की आप एक साल में 12 टेस्ट खेलते है और 18 वनडे और 39 टी 20 खेलते है, ऐसे में 210 दिन तो वनडे खेलते हो 130 से 140 दिन टेस्ट खेल रहे हो तो साल में दिन कहा बचा जो आप घरेलू क्रिकेट खेलोगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं