विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2024

National Cricket League, T10 2024: नेशनल क्रिकेट लीग में सुरेश रैना मिले अफ़गान शरणार्थियों से, फैन्स का ऐसा था रिएक्शन

Suresh Raina, NCL T10: अमेरिका में खेले जा रहे इस लीग को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि लीग के मैच से पहले अफ़गान शरणार्थियों को भी दर्शक के रूप में मैच देखने का मौका मिला है.

National Cricket League, T10 2024: नेशनल क्रिकेट लीग में सुरेश रैना मिले अफ़गान शरणार्थियों से, फैन्स का ऐसा था रिएक्शन
NCL T10, 2024

Suresh Raina, National Cricket League : नेशनल क्रिकेट लीग (National Cricket League T10) के "सिक्स्टी स्ट्राइकर्स" T10 टूर्नामेंट में भारत के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना न्यूयॉर्क लायंस की टीम की ओर से खेल रहे हैं. बता दें कि इस टी-10 लीग में रैना ने लॉस एंजिल्स वेव्स सीसी टीम के खिलाफ धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली थी. रैना ने लॉस एंजिल्स वेव्स सीसी के खिलाफ मैच में 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में रैना तीन छक्के और छह चौके लगाए थे.

अमेरिका में खेले जा रहे इस लीग को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि लीग के मैच से पहले अफ़गान शरणार्थियों को भी दर्शक के रूप में मैच देखने का मौका मिला है. भारत के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना भी अफ़गान शरणार्थियों से मिलते हुए नजर आए हैं. रैना के अलावा उनके टीम के साथी खिलाड़ियों ने भी अफ़गान शरणार्थियों का जमकर स्वागत किया.  अफ़गान शरणार्थियों से मिलकर रैना ने उनसे बात की और काफी अच्छा समय भी बिताया है. अफ़गान शरणार्थियों में कुछ बच्चे भी थे. रैना को अपना पास देखकर बच्चे की खुशी सातवें आसमान पर थी. 

बता दें कि नेशनल क्रिकेट लीग टी10 का आगाज 4 अक्टूबर से हो चुका है, इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. 10 दिनों के दौरान कुल 19 मैच खेले जाएंगे. लीग चरण 11 अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगा.  इसके बाद प्लेऑफ (क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2, एलिमिनेटर और फाइनल) मैच होंगे. 

नेशनल क्रिकेट टी10 लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके नाम अटलांटा किंग्स CC, डलास लोनस्टार्स CC, शिकागो CC, न्यूयॉर्क लायंस CC, टेक्सास ग्लेडिएटर्स CC और लॉस एंजिल्स वेव्स CC हैं.

कैसा है फॉर्मेट
टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. लीग चरणों के बाद टॉप 2 टीमें क्वालीफायर मैच खेलेगी.  तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने होंगी. एलिमिनेटर मैच का विजेता फिर क्वालीफायर 2 मैच में क्वालीफायर 1 में हारने वाले से भिड़ेगा. इस मैच का विजेता फाइनल में पहले क्वालीफायर के विजेता से भिड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: