Nasser Hussain on best bowler of all format: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बुमराह को विश्व क्रिकेट के सभी प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है. नासिर हुसैन ने बुमराह की गेंदबाज़ी में उनकी निरंतरता, हर गेंद को अलग तरीके से डालने की कला और दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता को उनके बेहतरीन गेंदबाज बनने का कारण बताया. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी का कायल तो पूरा विश्व क्रिकेट है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने और भी ध्यान खिंचा है. 31 वर्षीय बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.
नासिर हुसैन ने बुमराह को लेकर कहा
नासिर हुसैन ने कहा, "जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. टेस्ट मैचों में उनकी नई गेंद से स्विंग और रिवर्स स्विंग की कला कमाल की है." टेस्ट, वनडे और टी20 में डेथ ओवरों में उनकी यॉर्कर और धीमी गेंदें विपक्षी बल्लेबाजों के लिए पहेली बनी रहती हैं, जिसे लेकर
बुमराह का हालिया प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने पर्थ से लेकर सिडनी तक ऐसा प्रदर्शन किया कि इस सीरीज में सिर्फ एक ही नाम सिर्फ सुनाई दिया और वो रहा बुमराह-बुमराह. हालांकि, बुमराह भारत को जीत नहीं दिला पाए और टीम इंडिया यह सीरीज 1-3 से हार गई, लेकिन उन्होंने इस दौरान दिखाया कि सभी उन्हें सर्वकालिक महान गेंदबाज क्यों हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह गेंद से कितने घातक थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में 151.2 ओवर फेंके लेकिन रन सिर्फ 418 खर्चे. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट लिए. बुमराह ने इस सीरीज में दो बार फोर विकेट हॉल और तीन बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. बुमराह ने 2.76 इकॉनमी से रन दिए और यह दिखाता है कि उनकी गेंदें खेलना आसान बिल्कुल भी नहीं है.
जसप्रीत बुमराह का करियर
बुमराह ने अपने करियर में तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
टेस्ट: 45 मैचों में 205 विकेट
वनडे: 89 मैचों में 149 विकेट
टी20: 70 मैचों में 89 विकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं