
Nasser Hussain on Virat Kohli Test Retirement: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को एक युग का अंत बताया है. उन्होंने कहा कि कोहली का योगदान सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने भारतीय टीम की सोच और प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. हुसैन ने कहा कि कोहली एक असाधारण खिलाड़ी हैं जो कभी भी औसत प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं रहे. उन्होंने हमेशा जीत को अपना अंतिम लक्ष्य माना और मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरते थे.
“कोहली के लिए हर मैच जीतने की भूख से भरा होता है. शायद यही वजह रही कि जब उन्हें लगा कि वे अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पा रहे, तो उन्होंने खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया,” हुसैन ने आगे कहा, “मैं पिछले 14 सालों से विराट का प्रशंसक रहा हूं. उनके आंकड़े बेहतरीन हैं, लेकिन वे सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं. उनके अंदर एक अलग ही जोश और करिश्मा था. उन्होंने भारतीय टीम को जुनून और आत्मविश्वास के साथ खेलने की पहचान दी.”
कोहली की कप्तानी में भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचा और करीब 42 महीनों तक वहां बना रहा. हुसैन के अनुसार, कोहली ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदल दी और अगला कप्तान चाहे कोई भी हो, उसके सामने एक बड़ी विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी.
कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 9230 रन बनाए और भारत के चौथे सबसे बड़े टेस्ट स्कोरर बने. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन थोड़ा गिरा और उनका औसत 50 से घटकर 46.9 पर आ गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं