
Mushfiqur Rahim mocking Angelo Mathews' timed-out dismissal: बांग्लादेश की टीम ने तीसरे वनडे मैच (Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI) में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम करने में सफलता हासिल की. पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 10 विकेट पर 235 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को 41वें ओवर में हासिल कर लिया. बता दें कि जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया. वहीं, वनडे सीरीज जीतने के जश्न को दौरान मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बवाल काटा और जश्न मनाने के लिए अपने साथ हेलमेट लेकर पहुंच गए थे. दरअसल, रहीम ने जश्न मनाने के दौरान टूटा हुआ हेलमेट लेकर अपने साथियों को दिखाकर हाथ में घड़ी की ओर इशारा करके पोज मारते नजर आए. सोशल मीडिया पर मुश्फिकुर रहीम का यह एक्ट खूब वायरल हो रहा है.
बता दें एंजेलो मैथ्यूज वर्ल्ड कप 2023 में हेलमेट के कारण ही टाइम आउट (Angelo Mathews' timed-out dismissal) करार दे दिए गए थे. ऐसे में रहीम ने उसी पल को याद कर सेलिब्रेशन के दौरान हेलमेट लेकर पहुंचे थे और उस पल का मजाक बनाते नजर आए. फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Mushfiqur Rahim insulting Angelo Mathews while celebrating victory against Srilanka.
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 19, 2024
Bangladesh cricketers don't deserve any respect at all. From Shakib to Rahim every players are disgusting. pic.twitter.com/jt0jNCjWw1
रहीम ने ऐसा कर एक बार फिर श्रीलंका और बांग्लादेश की राइवलरी को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. बता दें कि 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के क्रम में टूटे हुए हेलमेट के साथ क्रीज तक पहुंच गए थे. तय समय के अनुसार मैथ्यूज क्रीज पर गेंद का सामना नहीं कर पाए थे, जिसके कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने अंपायर ने टाइम आउट की अपील की थी, जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया था. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इस विवाद ने काफी हंगामा बरपाया था. मैथ्यूज इस बर्ताव से काफी आहत भी हुई थी. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया था.
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
वहीं, अब तीसरे वनडे की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओव में 235 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश की टीम 40.2 ओवर में 236 रन 6 विकेट पर बना कर तीसरा वनडे मैच जीत लिया. रिशद हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं