
4.5 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ पंजाब की टीम का 50 रन पूरा हुअ!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, आगे आकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए, और गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला छा रन|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री मयंक के बल्ले से आती हुई!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!! ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को मयंक ने पॉइंट की ओर कट किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक रन मिल गया|
4.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन आ गया|
3.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को धवन ने निकलकर कवर्स फील्डर के ऊपर से शॉट खेला, गैप में गई गेंद, मिला दो रन|
3.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
3.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! लेकिन काफी शानदार फील्डिंग बासिल थंपी के द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!!! शॉर्ट मिड ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने खेला और रन लेने भागे, फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ तेज़ी से क्रीज़ में आए| गेंद स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने रिप्ले में देखा की बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला, एक रन मिल गया|
3.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर मयंक ने खेलकर तेज़ी से दो रन लिया|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
3.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! कैच ड्रॉप मयंक को मिला 10 रनों के स्कोर पर जीवनदान!!! ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से मयंक ने शॉट खेला| हवा में गई गेंद फील्डर ने हाथ ज़रूर गेंद तक पहुंचा दिया लेकिन गेंद काफी ऊपर थी जिसके कारण कैच नहीं हो सका| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
2.5 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को धवन ने लेग साइड की ओर खेला, एक रन मिला|
2.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
2.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
2.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
2.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड दिया|
2.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेकिन शानदार कीपिंग ईशान किशन के द्वारा देखने को मिली यहाँ पर!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन|
1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मयंक ने रोका|
1.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर रन लेना चाहते थे मयंक लेकिन धवन ने मना किया|
1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|
1.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर रन एक रन लिया|
1.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ जयदेव उनादकट का स्वागत सिक्स के साथ गब्बर ने यहाँ पर किया!! आगे आकार धवन ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
दूसरे छोर से जयदेव उनादकट गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
0.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
0.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री मयंक द्वारा देखने को मिला!! इस बार फिर से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे पॉइंट की तरफ कड़ाके का कट शॉट लगाया, गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद तेज़ी से गई चार रनों के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मुंबई टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के कन्धों पर होगा, वहीँ मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर बासिल थंपी तैयार...
(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी
(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीयन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा करना होगा| जाते-जाते मयंक ने बोला कि हम ने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है|
टॉस जीतकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि पिच पर तेज गेंदबाज को मदद मिलेगी जिसका फायदा हम पहले गेंदबाज़ी करते हुए उठाना चाहते हैं| टीम के बारे में रोहित शर्मा ने बोला कि बस एक बदलाव टीम में किया गया है रमनदीप की जगह टाइमल मिल्स वापस आ गए हैं|
टॉस - मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
दूसरी तरफ 5 दफ़ा अपनी टीम को ख़िताब दिला चुके रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है और रोहित अपनी पूरी ताक़त के साथ इस मैच में उतरते हुए नज़र आयेंगे| जबकि मुंबई के लिए सबसे बेहतर बात ये है कि सूर्यकुमार यादव काफी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्हें बस ज़रुरत है तो किसी के साथ की यहाँ पर!! देखा जाए तो दोनों ही टीम में एक से बढकर एक बड़े-बड़े नाम टीम में शामिल हैं लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस नामों में से कौन से स्टार अपने नाम के अनुसार खेल दिखाते है| ऐसे में अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि पुणे के मैदान पर छक्के चौके की बारिश होती हुई नज़र आएगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 23वें में हमारे साथ जहाँ मुंबई और पंजाब के बीच पुणे के मैदान पर दिलचस्प मैच होने जा रहा है| दोनों ही टीमों ने अबतक 4-4 मुकाबले खेले हैं जिनमें से मुंबई के पास अभी एक भी अंक नहीं है जबकि पंजाब के पास दो जीत के साथ चार अंक मौजूद हैं| ऐसे में जहाँ मुंबई अपने पहली जीत के तलाश में होगी| दूसरी तरफ मयंक की सेना अपने तीसरी जीत को हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नज़र आएगी| पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने इस सीज़न अपने बल्ले से रन तो ज़्यादा नहीं किया है लेकिन दो मैचों को जीतकर उन्होंने अपनी कप्तानी के स्किल दिखा दिया है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन लिया| 5 ओवर के बाद 53 बिना किसी नुकसान के पंजाब|