
MS Dhoni Viral video: मैदान के अंदर या मैदान के बाहर, धोनी (Dhoni) जो कुछ भी करते हैं वह इंटरनेट पर खूब वायरल होता है. अब और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उनको होम टाउन रांची का है. दरअसल, धोनी रांची के 700 साल पुराने मंदिर देउड़ी (MS Dhoni visits Dewri temple) में माता का दर्शन करने पहुंचे थे. धोनी (MS Dhoni) को देखकर मंदिर में मौजूद फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. बता दें कि देउड़ी मंदिर मां काली का है और माही को जब भी समय मिलता है तो वो माता का दर्शन करने मंदिर जरूर जाते हैं. अब एक बार फिर धोनी देउड़ी मंदिर गए और माता का आर्शीवाद लिया . बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धोनी मंदिर परिसर में एक बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आए हैं. धोनी और उस बच्चे के बीच क्यूट मोमेंट कमरे में कैद हो गया है. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
MS Dhoni visit at the Deori Maa Temple in Ranchi to seek blessings.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 6, 2024
- This is beautiful..!!! pic.twitter.com/KYxRc3KXgU
आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू (IPL 2024)
धोनी ने आईपीएल 2024 की तैयारी भी शुरू कर दी है. माही रांची स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आए हैं. बता दें कि इसबार आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है. बीसीसीआई आईपीएल शेड्यूल का ऐलान जल्द ही करने वाला है. इस बार धोनी बतौर खिलाड़ी अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं. ये कयास लगातार लग रहे हैं. वहीं, इस बार के ऑक्शन में सीएसके ने 6 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. जिसमें डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा रचिन रवींद्र (1.8 करोड़). शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़), अवनीश राव अरवेली (20 लाख)
यह भी पढ़ें:
आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की पूरी टीम (CSK Team For IPL 2024)
एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अवनीश राव अरवेली, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद , मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, महेश थीक्षाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं