विज्ञापन
This Article is From May 30, 2023

'तू कैच छोड़ता है', CSK की जीत के बाद धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे दीपक चाहर, माही ने लगा दिया फटकार, Video

MS Dhoni reaction Viral: आईपीएल फाइनल (IPL Final CSK vs GT) में सीएसके ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. फाइनल में जडेजा ने आखिरी 2 गेंद पर चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

'तू कैच छोड़ता है', CSK की जीत के बाद धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे दीपक चाहर, माही ने लगा दिया फटकार, Video
दीपक चाहर को धोनी ने लगाई फटकार

MS Dhoni reaction Viral: आईपीएल फाइनल (IPL Final CSK vs GT) में सीएसके ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. फाइनल में जडेजा ने आखिरी 2 गेंद पर चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. इसके बाद सीएसके के खेमे में जिस अंदाज में जश्न मनाया गया वह शानदार था. बता दें कि मैच के बाद धोनी थोड़े इमोशनल भी नजर आए थे. यही नहीं जडेजा को गोद में भी उठा लिया  था. वहीं, इसके अलावा एक खास वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, मैच के बाज दीपक चाहर कप्तान धोनी का ऑटोग्राफ लेने की कोशिश करते हैं लेकिन माही ऑटोग्राफ देने से मना कर देते हैं और थोड़ा गुस्सा भी होते हुए नजर आते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी के मना करने के बाद भी दीपक लगातार ऑटोग्राफ के लिए जिद कर रहे हैं. आखिर में धोनी अपने गेंदबाज को ऑटोग्राफ देने में राजी हो जाते हैं. दरअसल, माही गेंदबाज दीपक को ऑटोग्राफ नहीं देकर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.  IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़, गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट

बता दें कि मैच के दौरान दीपक से शुभमन का एक कैच भी छूटा था . हालांकि शुभमन इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 39 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए. मैच में पहले गुजरात ने बैटिंग की और 20 ओवर में 233 रन बनाए थे. गुजरात के साई सुदर्शन ने शानदार 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली और टीम को 233 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

दूसरी ओर गुजरात की पारी खत्म होने पर बारिश शुरू हो गई थी, ऐसे में जब मैच फिर से शुरू हुआ तो सीएसके को 171 रनों का लक्ष्य मिला था. सीएसके की ओर से कॉनवे ने 25 गेंद पर 47 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 21 गेंद पर 32 और जडेजा ने 6 गेंद पर 15 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कॉनवे को मिला.

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com