विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2019

एमएस धोनी 15 अगस्त को लेह में फहरा सकते हैं तिरंगा, लेकिन...

एमएस धोनी 15 अगस्त को लेह में फहरा सकते हैं तिरंगा, लेकिन...
धोनी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख के लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर हैं. धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है. उन्होंने 30 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: हाशिम अमला का यह 'धार्मिक समर्पण' हमेशा अपने आप में मिसाल बना रहेगा

सेना के एक अधिकरी ने कहा, " धोनी भारतीय सेना के ब्रांड एंबेसडर हैं. वह अपनी यूनिट के सदस्यों को प्रेरित करने में लगे हुए हैं और अक्सर सैनिकों के साथ फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल रहे हैं. वह कोर के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: सा क्रिस गेल के 20 साल के करियर में पहली बार हुआ, प्रशंसक निराश

वह 15 अगस्त तक घाटी में तब तक रहेंगे." हाल ही में धोनी भारतीय सेना के साथ बारामूला में गश्त पर देखते हैं और तब उन्हें वहां देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे, लेकिन उन्हें देखने के बाद इन फैंस ने बूम-बूम आफरीदी के नारे लगाए.  

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर किशोर क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए. 

हालांकि अधिकारी ने यह नहीं बताया कि धोनी 15 अगस्त को किस स्थान पर तिरंगा फहराएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: