विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2024

"आप न नहीं कह सकते...", मोहम्मद शमी ने गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल को बताया, कैसे जीत सकते हैं IPL का खिताब

Mohammed Shami on Shubman Gill: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने मैच जीत लि हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपना अपना मैच हार गए हैं.

"आप न नहीं कह सकते...", मोहम्मद शमी ने गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल को बताया, कैसे जीत सकते हैं IPL का खिताब
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 5th Match: शमी का बड़ा बयान

Mohammed Shami on Shubman Gill: IPL में 24 मार्च को गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 5th Match) के साथ होने वाला है. बता दें दि क दोनों ही टीमें बदलाव से गुजर रही है. फैन्स के लिए यह मैच काफी दिलचस्प रहने वाला है. रोहित (Rohit Sharma vs Hardik Pandya) की जगह हार्दिक मुंबई की कप्तानी करने वाले हैं तो वहीं गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) करने वाले हैं. ऐसे में इस मैच से पहले मोहम्मद शमी ने गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल को खास मैसेज दिया है जो फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. Cribuzz के साथ बात करते हुए शमी ने गिल को लेकर बात की और उन्हें खुलकर खेलने की सलाह दी है.  (Shubman Gill vs Hardik PAndya)

शमी ने अपनी बात रखते हुए कहा,  "शुभमन गिल के लिए कप्तानी जल्दी आ गई है और मुझे यकीन है कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. आपको एक दिन जिम्मेदारी लेनी ही पड़ेगी. आपने अतीत में एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. कप्तान होने के कारण आप बहुत अधिक भार नहीं ले सकते..बस शांत रहो. "

मोहम्मद शमी ने आगे कहा, " आपकी ज़िम्मेदारी है और आप ना नहीं कह सकते..अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करें और देखें कि आप टीम को कैसे संतुलित कर सकते हैं, गिल 2023 में ऑरेंज कैप विजेता थे..आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद उनका खराब दौर चल रहा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह फॉर्म में वापस आ गए हैं. " बता दें कि चोटिल होने के कारण शमी इस आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, मोहम्मद शमी जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे. 

चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने मैच जीत लि हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपना अपना मैच हार गए हैं. बता दें कि 24 मार्च को यानी आज मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती है. हार्दिक मुंबई की कप्तानी करने वाले हैं तो वहीं गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: