
सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, ताकि 2021 में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्डकप के लिए वनडे क्रिकेट पर फोकस कर सकेंं. 36 साल की मिताली ने 32 टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें तीन टी-20 वर्ल्डकप (2012, 2014 और 2016) शामिल हैं. मिताली ने कहा, '2006 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब मैं इस प्रारूप से संन्यास ले रही हूं, ताकि 2021 वनडे वर्ल्डकप पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.'
टेस्ट सीरीज में क्लीन-स्वीप के बाद विराट कोहली ने कुछ यूं की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
BREAKING: @M_Raj03 announces retirement from T20Is
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 3, 2019
She led India in 32 T20Is including the three Women's WT20 World Cups in 2012 (Sri Lanka), 2014 (Bangladesh) and 2016 (India).
More details here - https://t.co/Yuv1CaCXFv pic.twitter.com/Y6n5irOoME
मिताली (Mithali Raj) ने टी-20 क्रिकेट में 89 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक 2364 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन रहा. उन्होंने 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था. मिताली टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, 'देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं. मैं BCCI को लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम को शुभकामना देती हूं.'
कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी का यह 'खास' रिकॉर्ड
मिताली राज (Mithali Raj) ने 203 वनडे मैचों में 6720 रन बनाए हैं. इनमें सात शतक भी शामिल हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में मिताली ने 10 मैचों में एक शतक समेत 663 रन बनाए हैं.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं