
पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्रिकेट समिति से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय टीम (Pakistan Cricket team) के मुख्य कोच पद के लिए आवदेन किया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. मिस्बाह ने PCB के निदेशक जाकिर खान (Zakir Khan) को इस्तीफा देने के अपने फैसले से अवगत कराया और इसके बाद उन्होंने सीनियर क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया. आपको बता दें कि मिस्बाह पहले से ही पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग कैंप की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के लिए लगाया हांगकांग के दो क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध
Misbah-ul-Haq has stepped down from the PCB Cricket Committee after expressing interest in applying for the role of the national cricket team's head coach.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2019
MORE https://t.co/CzS0g5HkZN pic.twitter.com/QurqvdAn4W
PCB ने मिस्बाह (Misbah-ul-Haq) के हवाले से लिखा, 'मैं मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर रहा हूं और मैं इस चीज से पूरी तरह से अवगत हूं कि मुझे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. मैं जानता हूं कि इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए काफी अच्छे प्रशिक्षित लोगों ने भी आवेदन किया है.'
पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने एजाज अहमद
مصباح الحق نے پاکستان کرکٹ بورڈ کی کرکٹ کمیٹی سے استعفیٰ دے دیا
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2019
مصباح الحق نے کمیٹی رکن کی حیثیت سے استعفیٰ ڈائریکٹر انٹرنیشنل کرکٹ ذاکر خان کو پیش کیا https://t.co/jO1mTNicjz
हालांकि मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने इससे पहले इन चर्चाओं का खंडन किया था कि वह राष्ट्रीय टीम के अगले मुख्य कोच बनने की दौड़ में हैं. पूर्व कप्तान ने कहा था कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं