विज्ञापन

IND vs BAN: मयंंक यादव ने मचाई सनसनी, डेब्यू मैच में 24 खतरनाक गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, इतनी स्पीड से फेंकी

Mayank Yadav Bowling in 1st T20I, मयंक ने 4 ओवर के दौरान अपना पहला ओवर मेडल भी फेंका था. भारतीय क्रिकेट के नए सनसनी मयंक ने अपनी 4 ओवर के स्पेल में 24 गेंद जिस स्पीड से फेंकी है उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

IND vs BAN: मयंंक यादव ने मचाई सनसनी,  डेब्यू मैच में 24 खतरनाक गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, इतनी स्पीड से फेंकी
Mayank Yadav fastest ball in 1st T20I

Mayank Yadav, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav Bowling Speed) ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. मयंक ने 4 ओवर के दौरान अपना पहला ओवर मेडल भी फेंका था. भारतीय क्रिकेट के नए सनसनी मयंक ने अपनी 4 ओवर के स्पेल में 24 गेंद जिस स्पीड से फेंकी है उसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. मयंक ने अपने 4 ओवर में सबसे तेज गेंद 149.9 kmph यानी लगभग 150 kmph की रफ्तार के साथ फेंकी. भले ही मयंक 150 के पार नहीं जा सके लेकिन उन्होंने उम्मीद जरूर जगा दी है. मयंक ने अपना पहला ओवर मेडन किया था.

ये भी पढ़ें-  ऑटो रिक्शा चलाने वाला आज बना भारतीय क्रिकेट का घातक तेज गेंदबाज, विश्व क्रिकेट में तहलका मचाने को बेताब

मयंक ने पहला ओर मेडन फेंका, ऐसी की गेंदों की स्पीड

अपने पहले ओवर में मयंक ने 141.8 kmph,145.7 kmph, 137.9 kmph, 147.3 kmph, 135.1 kmph और 147.0 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी थी. 

अपने दूसरे ओवर में मयंक ने 148.7 kmph, 146.1 kmph, 149.9 kmph, 113.2 kmph, 143.1 kmph और 139.9 kmph की स्पीड के साथ गेंद फेंकी थी. 

मयंक का तीसरा ओवर- 141.4 kmph, 143. 6 kmph, 144.9 kmph, 143.6 kmph, 146.7 kmph, 142.8 kmph

मयंक का चौथा ओवर- 145.6 kmph, 106. 2 kmph, 145.1 kmph, 113 .1 kmph, 145.7 kmph और अपने स्पेल की आखिरी गेदं मयंक ने 107.7 kmph की स्पीड के साथ फेंकी थी. 

भले ही मयंक को केवल एक ही विकेट मिला है लेकिन भारत के इस गेंदबाज ने सही लेंथ के साथ गेंदबाजी कर साबित कर दिया है कि आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाज बनेंगे. मयंक की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज हैरान नजर आ रहे थे. 

सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन देखने लायक था

मयंक की घातक गेंदबाजी को देखकर सूर्या ने जो रिएक्शन दिया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मयंक को सूर्या ने पहला विकेट लेने पर गले से लगा लिया था. 

गंभीर से क्या मिली सलाह

मयंक ने गौतम गंभीर के साथ मैच के बाद क्या सलाह मिली थी. इसपर मयंक ने कहा, , "कुछ भी अतिरिक्त नहीं, गौतम भाई मुझे बुनियादी बातों पर टिके रहने और उन चीजों को करने के लिए कहा, जिनसे मुझे अतीत में सकारात्मक परिणाम मिले हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि "मैं अलग-अलग चीजों को आजमाने के बारे में ज्यादा न सोचूं या यहां तक ​​कि यह भी न सोचूं कि यह एक इंटरनेशनल मैच है. प्रक्रिया का पालन करना ही मुख्य बात थी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव का टी-20 में तहलका, दो बड़े दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
IND vs BAN: मयंंक यादव ने मचाई सनसनी,  डेब्यू मैच में 24 खतरनाक गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, इतनी स्पीड से फेंकी
Wasim Akram vs Jasprit bumrah After 38 test match record analysis IND vs BAN
Next Article
Wasim Akram vs Jasprit bumrah: 38 टेस्ट मैच के बाद किसका रिकॉर्ड है बेहतर, जानकर चौंक जाएंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com