विज्ञापन
This Article is From May 26, 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 27 मई को होगी मुलाकात बैंगलोर और राजस्थान के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के साथ जो कि अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रजत पाटीदार को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान रजत ने बताया कि काफी खुश हूँ| आगे कहा कि आज की मेरी पारी काफी अहम थी| मैं गेंद को टाइम करने को देखता हूँ और आज भी वही किया| जब पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में मेरा प्लान अच्छी तरह से काम किया तो वहां से लगा कि आज मैं एक लम्बी पारी खेल सकता हूँ| मेरा फोकस ये था कि अपने मौके को किस तरह से भुना सकता हूँ| स्पिन और पेस, दोनों के खिलाफ मैंने रन्स बनाए| डॉट गेंदों का प्रेशर मुझपर नहीं आता है क्योंकि मुझे पता है कि मैं उसे कवर कर सकता हूँ|

मुकाबला जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमने आज के अहम मुकाबले में जीत दर्ज की| आगे पाटीदार के बारे में फाफ ने बोला कि उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी पारी में बेहतरीन से बेहतरीन शॉट्स लगाए| ऐसे बड़े मौके पर शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है| जाते-जाते फाफ ने बताया कि हर्षल हमारी टीम के लिए अहम गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं|

मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि मुझे लगता है कि ये बिलकुल साफ़ है कि हम मैच को जीत नहीं पाए| आगे राहुल ने कहा कि हमसे कुछ कैच ड्रॉप हुए जो कि आसान थे और वो हमें पकड़ने चाहिए थे| राहुल ने पाटीदार के बारे में कहा कि उन्होंने जिस तरह से शतक लगाया वो काबिले तारीफ़ बात है| जाते-जाते केएल राहुल ने बताया कि हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं और वो अभी अपनी गलतियों से सीखेंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

आखिरी की 6 गेंदों पर 24 रनों की दरकार थी लेकिन हर्शल पटेल ने जिस तरह से उसे डिफेंड किया वो काबिले तारीफ है| पटेल ने इस पूरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की थी और कप्तान ने उनको जिस तरह से मुकाबले में चलाया वो जीत का एक अहम सूत्र बना| इस रन चेज़ में पहले दीपक हूडा, फिर स्टोइनिस और फिर राहुल का विकेट जिस तरह से बैंगलोर ने महत्वपूर्ण समय पर हासिल किया वो लखनऊ की टीम को महंगा पड़ गया| जोश ने भले ही इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल की हो लेकिन हर्शल पटेल की गेंदबाजी ने मुकाबले को बना दिया| लखनऊ की टीम, आपने क्रिकेट तो शानदार खेला लेकिन बैंगलोर आज आपसे काफी ऊपर रही| हाँ अगर राहुल की सेना ने अंतिम के ओवरों में कार्तिक और रजत का कैच नहीं टपकाया होता तो शायद मुकाबले का नतीजा कुछ और ही होता| रजत पातीदार!! इस नाम को भला कैसे भूला जा सकता है| शतकवीर है ये खिलाड़ी और इसकी पारी ने आज एक बड़े मंच पर टीम को संजीवनी बूटी प्रदान की है|

टॉस जीतकर राहुल का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया| बोर्ड पर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन लगाए थे| जिस तरह से ये रन चेज़ आगे बढ़ी लखनऊ की जितनी तारीफ की जाए वो कम है लेकिन बाज़ी अंत में बैंगलोर ने मार ली| जब क्विंटन डी कॉक की विकेट गिरी थी तो बैंगलोर ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली थी लेकिन फिर राहुल ने अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन किया और रन चेज़ में चेज़ मास्टर कोहली के पग दर्शन पर चलते हुए नज़र आये| हाँ अंतिम समय में उनका विकेट लखनऊ को महंगा पड़ गया| आखिरी की 24 गेंदों पर 55 रनों की दरकार थी और तब राहुल ने अपना हाथ खोलना शुरू किया लेकिन 19वें ओवर में जोश ने उनका विकेट लेकर मुकाबले को अपनी ओर झुका दिया| हर्शल पटेल, ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा कि इस गेंदबाज़ ने मुकाबले में फर्क पैदा कर दिया था|   

एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को इस प्रतियोगिता से किया एलिमिनेट| 14 रनों से जीता मुकाबला और अहमदाबाद की टिकेट बुक कर ली| पहली बार इस लीग में एंट्री की थी लखनऊ की टीम ने और अब यहाँ जाकर उनका सफ़र हुआ समाप्त| एक बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राहुल एंड कम्पनी को जाना होगा अब वापिस घर| कमाल लाजवाब राहुल ने इस रन चेज़ में दिखाई अपनी क्लास लेकिन उनकी पारी वर्थ चली गई!! क्या शानदार रन चेज़ हमें देखने को मिल रहा था लेकिन हर्शल पटेल की शानदार गेंदबाजी ने उसे अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया| एक हाई प्रेशर मुकाबले में लोग कहते हैं कि रन चेज़ मुश्किल फैसला है| अगर शक है तो इस मुकाबले को देख लीजियेगा जनाब| ये कहावत सच होती हुई नज़र आई|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से शिकस्त दी!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर लुइस बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| कोई रन नहीं मिल सका| इसी के साथ बैंगलोर के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|

19.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| लखनऊ को अब जीत के लिए 2 गेंद पर 15 रन चाहिए|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! 2 गेंदों पर 15 रनों की दरकार| मुकाबला अब पूरी तरह से बैंगलोर के पाले में चला गया है| लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का! 3 गेंदों पर 16 रनों की दरकार| मुकाबला फिर से खुल गया| लेंथ गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और छह महत्वपूर्ण रन हासिल किया| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: It's a SIX! Dushmantha Chameera hits Harshal Patel. LSG 192/6 (19.3 Ov). Target: 208; RRR: 32.00

19.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर की तरफ गई| बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे| कीपर ने आगे भागकर गेंद को स्टंप्स पर लगाया| इसी बीच बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए| थर्ड अम्पायर ने भी रन आउट चेक करने के बाद बताया की जब बॉल स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गए थे| नोट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लखनऊ को जीत के लिए 4 गेंद पर 22 रन चाहिए|

19.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया| 5 गेंद 23 रनों की दरकार|

19.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर करारा शॉट लगाया| हसरंगा ने अपने बाँए ओर डाईव लगकर गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| लखनऊ को जीत के लिए 5 गेंद पर 23 रन चाहिए|

18.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर आते ही चमीरा ने बाउंड्री लगाया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंद पर 24 रन चाहिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: Dushmantha Chameera hits Josh Hazlewood for a 4! LSG 184/6 (19.0 Ov). Target: 208; RRR: 24

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक आसान सा कैच सीधा गेंदबाज़ की ओर| जोश ने नहीं की कोई ग़लती और कैच पकड़ लिया| पहली ही गेंद पर क्रुणाल कैच आउट हो गए| फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे लेकिन बल्ले पर लगकर सीधा बोलर की तरफ गई गेंद जहाँ से कैच पकड़ा गया| अब मुकाबले पर पूरी तरह से बैंगलोर ने अपनी पकड़ बना ली है| 7 गेंदों पर 28 रनों की दरकार|

पंड्या अब क्रीज़ पर आये हैं| 8 गेंदों पर 28 रनों की दरकार| मुकाबला रोमांचक हो गया...

18.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ये कैच है या फिर बैंगलोर के हाथ में मैच है| ये तो कुछ देर में पता लग जाएगा!! जोश हेज़लवुड ने कर दिखाया कमाल| लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 79 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर गेंद को लैप शॉट खेला| बल्ले को लगकर बॉल सीधा शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| शाहबाज़ अहमद वहां मौजूद जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 180/5 लखनऊ| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: WICKET! KL Rahul c Shahbaz Ahmed b Josh Hazlewood 79 (58b, 3x4, 5x6). LSG 180/5 (18.4 Ov). Target: 208; RRR: 21.0

18.3 ओवर (1 रन) बाई के रूप में मिला एक रन!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने ज़ोर से बल्ले चलाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद| कीपर की ओर गई और वहां से बल्लेबाजों ने रन भाग लिया| गेंदबाजी एंड पर जोश के पास रन आउट का मौका था लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर लखनऊ टीम के लिए आता हुआ!! लेंथ अच्छी है लेकिन लाइन नहीं| अब 10 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| लखनऊ को जीत के लिए अब 10 गेंद पर 30 रन चाहिए|

18.2 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन ही मिल सका|

18.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद| कीपर की ओर गई जहाँ से अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.1 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने वाइड समझकर उसे जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने उसे डॉट बॉल करार दिया|

17.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंद पर 33 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर पुल तो किया लेकिन डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन मिला|

17.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| एक ही रन मिला|

एविन लुईस अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे| 15 गेंदों पर 35 रनों की दरकार...

17.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को लगता हुआ!! हर्षल पटेल के हाथ लगी बड़ी सफ़लता| मार्कस स्टोइनिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई शॉर्टपिच गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद बीच बल्ले को लगकर तेज़ी के साथ डीप पॉइंट की ओर हवा में फ्लैट गई| फील्डर वहां मौजूद रजत पाटीदार जिन्होंने सीमा रेखा पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा एक बढ़िया कैच| 173/4 लखनऊ, जीत के लिए 15 गेंद पर 35 रन चाहिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: WICKET! Marcus Stoinis c Rajat Patidar b Harshal Patel 9 (9b, 0x4, 1x6). LSG 173/4 (17.3 Ov). Target: 208; RRR: 14.00

17.2 ओवर (0 रन) धीमी गति की बाउंसर गेंद| बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| अच्छी वापसी पहली दो गेंदों पर रन्स देने के बाद पटेल द्वारा|

17.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई|

17.1 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| ऑफ स्टंप्स के काफ़ी बाहर डाली गई गेंद| कीपर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर थर्ड मन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| अम्पायर ने वाइड के साथ बाई के रूप में चार रन दिया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

हर्शल पटेल गेंदबाजी के लिए आयेंगे| 18 गेंदों पर 41 रनों की दरकार...

16.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| एक रन ही मिल सका| लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंद पर 41 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: KL Rahul hits Wanindu Hasaranga for a 4! LSG 165/3 (16.4 Ov). Target: 208; RRR: 12.90

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! कप्तान राहुल के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: It's a SIX! KL Rahul hits Wanindu Hasaranga. LSG 161/3 (16.3 Ov). Target: 208; RRR: 13.43

16.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गई की गेंद| बल्लेबाज़ ने स्वीप किया मिड विकेट की ओर| एक रन मिला|

16.1 ओवर (1 रन) आगे आकर राहुल ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|

15.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| लखनऊ को जीत के लिए 24 गेंदों पर 55 रनों की दरकार|

15.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Eliminator: It's a SIX! KL Rahul hits Mohammed Siraj. LSG 151/3 (15.4 Ov). Target: 208; RRR: 13.15

15.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद| राहुल ने उसे लीव कर दिया| गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|

15.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

15.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com