विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2014

फीफा वर्ल्डकप का असर : भारत-बांग्लादेश वन-डे शृंखला का सीधा प्रसारण संदेह के घेरे में

फीफा वर्ल्डकप का असर : भारत-बांग्लादेश वन-डे शृंखला का सीधा प्रसारण संदेह के घेरे में
नई दिल्ली:

फीफा विश्वकप 2014 का सीधा असर भारत और बांग्लादेश के बीच 15 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की वन-डे शृंखला पर भी पड़ने जा रहा है, क्योंकि भारतीय प्रसारक इस शृंखला के सीधे प्रसारण के अधिकार खरीदने में बहुत कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

ईएसपीएन-क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ''भारतीय प्रसारकों की दिलचस्पी में कमी का परिणाम यह हो सकता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 15 जून से शुरू हो रही तीन मैचों की वन-डे शृंखला भारत में टीवी पर उपलब्ध नहीं हो पाएगी... 'द मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के गाजी टीवी (जिसके पास बांग्लादेश में क्रिकेट का अधिकार है) ने स्टार स्पोर्ट्स और सोनी सिक्स को संपर्क किया था...''

स्टार स्पोर्ट्स ने तीन मैचों के लिए 10 लाख डॉलर से कम (पांच करोड़ रुपये) की पेशकश की, जो मेजबान प्रसारक द्वारा काफी कम बताई जा रही है। सोनी सिक्स, जो फुटबाल विश्वकप का सीधा प्रसारण कर रहा है, वह भी क्रिकेट मैचों का प्रसारण करने का इच्छुक नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com