विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2021

IPL 2021 KKR vs DC: केकेआर ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, नरेन और राणा की शानदार पारी

IPL 2021 Live Score, KKR vs DC: आईपीएल 2021 का 41वें मैच में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

IPL 2021 KKR vs DC: केकेआर ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, नरेन और राणा की शानदार पारी
केकेआर और दिल्ली के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग

IPL 2021 Live Score, KKR vs DC: केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया दिया. इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में केकेआऱ चौथे नंबर पर आ गई है. केकेआऱ के अब 10 अंक हो गए हैं. दिल्ली के द्वारा दिए गए 128 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केकेआऱ की इस जीत में नीतिश राणा ने शानदार पारी खेली, राणा ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली, इसके अलावा सुनील नरेन ने 10 गेंद पर 21 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया. दिल्ली की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.  स्कोरकार्ड

इससे पहले जब दिनेश कार्तिक के रूप में कोलकाता को तगड़ा झटका लगा था. कार्तिक 12 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. इससे पहले केकेआर के कप्तान मॉर्गेन का खराब फॉर्म जारी रहा और बिना कोई रन बनाए आउट हुए. मॉर्गेन को अश्विन ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले शुभमन गिल 33 गेंद पर 30 रन बनाने के बाद रबाडा का शिकार बने थे. बता दें कि केकेआर का पहला झटका अय्य़र के रूप में लगा था. वेंकेटेश अय्यर को ललित यादव ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा, अय्यर ने 14 रन की पारी खेली, इसके बाद राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाने के बाद आवेश खान का शिकार बने थे. 

अश्विन के साथ केकेआऱ कप्तान और गेंदबाज ने की बहस, पवेलियन जाना छोड़ दोनों से भिड़ गए, देखें Video

आईपीएल 2021 का 41वें मैच में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी दिल्ली की टीम की 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी.  दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की और 36 गेंद पर 39 रन बनाने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौटे. ऋषभ ने अपनी पारी में 3 चौके जमाए. शारजाह की पिच बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. यही कारण है कि बल्लेबाज खुलकर इस पिच पर रन नहीं बना पा रहे हैं. केकेआर की ओर से फर्ग्यूसन ने 2, वेंकेटेश अय्यर ने 2 विकेट और सुनीन नरेन के खाते में 2-2 विकेट आए. 

इससे पहले दिल्ली को पहला शिखर धवन के रूप में लगा था, लेकिन तुरंत बाद नरेन ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और श्रेयस अय़्यर को बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका देने का काम किया था. इनफॉर्म बल्लेबाज अय्यर केवल 1 रन की बना सके, इसेस पहले धवन और स्मिथ ने मिलकर दिल्ली को तेज शुरूआत देने की कोशिश की, धवन 20 गेंद पर 24 रन बनाने के बाद लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. धवन ने अपनी 24 रन की पारी में 5 धमाकेदार चौके जमाए. इसके बाद स्टीव स्मिथ 39 रन बनाने के बाद फर्ग्यूसन का शिकार बने. स्मिथ ने समझदारी के साथ क्रीज पर समय बिताया लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. स्मिथ ने 34 गेंद पर 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल रहे. दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका 77 रन पर लगा था. हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर पाए और  केवल 4 रन बनाकर वेकेंटेश अय्यर की गेंद पर कैच आउट कर लिए गिए. 

दिल्ली को पांचवें विकेट के रूप में ललित यादव आउट हुए. ललित को नरेन ने अपनी रहस्यमयी गेंद पर गच्चा देखकर एल्बी डब्लू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले केकेआर के वेंकेटेश अय्यर ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली को छठा झटका दिया है. फिर अश्विन को टिम साउथी ने आउट कर दिल्ली को सांतवां झटका दिया था. दिल्ली का 8वां विकेट पंत के रूप में गिरा तो वहीं 9वां विकेट के रूप में आवेश खान रन आउट हुए थे..

महिला वनडे रैंकिंग में झूलन गोस्वामी का धमाका, मिताली राज को लगा झटका, देखें टॉप 10

आजके मैच में केकेआर की ओर से टिम साउथी को मौका मिला है. उन्हें रसेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस पिछले दो सीजन से कमाल का रहा है. इस सीजन में भी दिल्ली प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का करने की दहलीज पर है, तो दूसरी ओर केकेआर इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बढ़ाना चाहेगा.

दूसरे हाफ में केकेआर ने जबरदस्त खेल दिखाया है और अब टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लिए हुए हैं. हालांकि पिछले मैच में हार जरूर मिली लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम ने विरोधी टीम के खिलाफ शानदार और आक्रमक खेल दिखाया है. आजका मैच भी कांटे की टक्कर वाला होने वाला. दिल्ली की टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके कप्तान मॉर्गेन हैं. कप्तान मॉर्गेन बल्ले से विफल रहे हैं. केकेआर उनके एक तेज तर्रार पारी की उम्मीद कर रहा होगा. 

टीम न्यूज- केकेआर की तरफ से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं, उन्हें चोटिल आंद्रे रसेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा संदीप वारियर भी आजका मैच खेल रहे हैं. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ को पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया है. 

केकेआर प्लेइंग XI- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI- शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान

 ये भी पढ़ें 
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा

IPL 2021 Live Score Updates Between Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, straight from the Sharjah Cricket Stadium in United Arab Emirates

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com