
9.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
9.4 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर सीधा शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद तेज़ी से गई लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
9.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलते हुए एक रन लिया|
9.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ अब दोनों टीमें रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...
8.6 ओवर (1 रन) आखिरी गेंद पर आया सिंगल| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हो गया| 78/3 कोलकाता|
8.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| थर्ड मैन की दिशा में खेला गया रिवर्स स्वीप शॉट लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
8.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| गैप था इस वजह से दो रन मिल गया|
8.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खुल गया| फुल टॉस गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
सैम बिलिंग्स अगले बल्लेबाज़ हो सकते हैं..
7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक ही ओवर में उमरान के हाथ लगी दूसरी विकेट| शानदार फील्डिंग शशांक सिंह के द्वारा डीप पॉइंट की ओर देखने को मिली!! उमरान मलिक ने किया अपना दूसरा शिकार| अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद पर रहाणे ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| हवा में गई गेंद फील्डर डीप पॉइंट बाउंड्री के पास मौजूद थे जिन्होंने गेंद को जज करते हुए उछाल लगकर बाउंड्री लाइन के अंदर से बाहर की ओर खीचा और बाउंड्री रू के करीब गिरे पड़े| अम्पायर ने कैच को चेक करने के बाद आउट करार दिया| 72/3 कोलकाता|
7.5 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग डीप मिड विकेट की ओर भुवनेश्वर कुमार के द्वारा देखने को मिला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गेंद तेज़ी से गई डीप मिड विकेट बाउंड्री की ओर जा रही थी जहाँ से फील्डर ने भागकर गेंद को रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन ले लिया|
7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर ड्राइव किया| गेंद काफी तेज़ी से बल्ले के बीच में लगकर गोली की रफ़्तार में गई सीमा रेखा के बाहर चार रन के लिए|
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
7.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शशांक सिंह बोल्ड उमरान मलिक| रफ़्तार से बल्लेबाज़ को गिरफ्तार कर लिया| अपने पहले ही ओवर में मलिक साहब ने विकेट हासिल कर ली| बल्लेबाज़ को बैकफुट पर ढकेले रखा| पैड्स पर डाली गेंद जिसे लेग साइड पर महज़ एक फ्लिक किया था| हवा में खिल गई गेंद जहाँ से स्क्वायर लेग फील्डर ने आगे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया जज कैच पकड़ लिया| ऐसा लगा कि बाउंसर के लिए तैयार थे लेकिन आगे की गेंद से चकमा खा गए| 65/2 कोलकाता|
7.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
7.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
अजिंक्य रहाणे आगे खेलेंगे या फिर रिटायर हर्ट होकर वापिस चले जायेंगे? जी नहीं रहाणे टिके हुए हैं| दूसरी तरफ से उमरान मलिक गेंद लेकर आये हैं...
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| रन नहीं हुआ|
6.5 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! दर्द में हैं रहाणे लेकिन चोट हैदराबाद को दे रहे हैं| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया और छह रन हासिल किया|
6.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| लेकिन रन लेते हुए लंगड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं रहाणे|
6.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
6.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
5.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 6 ओवर के बाद 55/1 कोलकाता|
5.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
5.4 ओवर (6 रन) छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर अपर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स|
5.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन ले लिए|
5.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट राहुल त्रिपाठी बोल्ड उमरान मलिक|