Kohli-Sam Konstas Controversy IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया जो उनके लिए बिलकुल सटीक साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने शानदार ओपनर के तौर पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की और भारत के खिलाफ तूफानी अंदाज में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास (60) और उस्मान ख्वाजा (57) ने अर्धशतक ठोके तथा ओपनिंग साझेदारी में 89 रन जोड़े. भारतीय टीम दिन के आखिरी सत्र में खुश था, जहां उन्होंने 23 गेंदों के अंतराल में तीन विकेट सहित चार विकेट लिए. उनमें से दो बुमराह के थे, जिन्होंने 3-75 विकेट लिए. स्मिथ ने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचा दिया.
विराट कोहली-सैम कोंस्टास के बीच ऐसे हुई टक्कर
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच कंधे की टक्कर की घटना सबसे ज्यादा चर्चा में रही. यह घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया, जिसे कोहली ने नापसंद किया और उनके साथ बहस छिड़ गई. कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
- THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
कोहली को मिली ये सजा
सैम कोंस्टास से झड़प के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर गुरुवार को मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण कर रहे सैम कोंस्टास के साथ कंधा टकराने की घटना के बाद मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया.
कोंस्टास ने विराट से विवाद पर कहा
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराये थे. उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए . यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है.'' कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.'' कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया.
कोंस्टास-विराट के झड़प पर रवि शास्त्री ने कहा
ये बेवजह की चीज थी. बिलकुल इसकी कोई जरुरत नहीं थी. कोई ये देखना नहीं चाहता. विराट एक सीनियर खिलाड़ी है उनका अपना एक सम्मान है. वो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनके अपने तर्क हो सकते है. उन्हें आगे के खेल पर ध्यान देना चाहिए.
रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
कोहली-कोंस्टास के कंधे की टक्कर को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगा कि कोहली मुश्किल में पड़ सकते हैं. "विराट ने पूरी तरह पिच पर दाईं ओर घुमे और उस टकराव को भड़काया. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नज़र रखेंगे." "उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डमैन जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे. मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) के पास जवाब देने के लिए कुछ सवाल हो सकते हैं," उन्होंने चैनल सेवन पर कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं