ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जा रहा टी 20 विश्व कप 2022 (ICC Men T20 World Cup 2022) अब अपने अंतिम चरण में है. सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं. ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तो वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने आखिरी चार में अपना स्थान पक्का किया है. विश्व कप का पहला सेमीफाइनल न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.
सेमीफाइनल के लिए टीमों के जगह बनाने तक टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा. शुरुआत में ही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई, उसके बाद जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर लगभग बाहर कर ही दिया था कि एक चमत्कार हुआ और पाकिस्तान की जगह शुरुआत में बेहतर स्थिति में दिख रही दक्षिण अफ्रीका ही बाहर हो गई और पाकिस्तान को एक जबरदस्त एंट्री सेमीफाइनल में मिल गई. जिसकी उसे खुद भी उम्मीद नहीं थी. खैर इसीलिए तो क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है क्योंकि यहां पर कब क्या हो जाए, पहले से कोई नहीं बता सकता.
पूरे टूर्नामेंट में जमकर रोमांच का तड़का लगा. अब सेमीफाइनल और फाइनल में भी रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है.
इसी बीच जान लेते हैं इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का सीधा प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख पाएंगे.
टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम
पहला सेमीफाइनल - न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान, 9 नवंबर
दूसरा सेमीफाइनल - भारत vs इंग्लैंड, 10 नवंबर
फाइनल -13 नवंबर
पहला सेमीफाइनल - न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान, 9 नवंबर
1.न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला सेमीफाइनल कहां पर खेला जाएगा?
न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जाएगा.
2. न्यूज़ीलैंड बनाम पकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले के शुरू होने का समय क्या होगा?
न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
3.न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में किन चैनल्स पर देख पाएंगे?
न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर होगा.
4.न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर उपलब्ध होगी.
दूसरा सेमीफाइनल - भारत vs इंग्लैंड, 10 नवंबर
1.भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जाएगा.
2.भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के शुरू होने का समय क्या होगा?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
3.भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में किन चैनल्स पर देख पाएंगे?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर देख पाएंगे.
4.भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर उपलब्ध होगी.
फाइनल मैच के बारे में यहां पर जानें सब कुछ
फाइनल -13 नवंबर ( टीमें अभी तय नहीं)
1.टी 20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?
टी 20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा.
2.विश्व कप के फाइनल मुकाबले के शुरू होने का समय क्या होगा?
विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 शुरू होगा.
3.विश्व कप के फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में किन चैनल्स पर होगा?
विश्व कप के फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर होगा.
4.विश्व कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?
विश्व कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर उपलब्ध होगी.
"इंग्लैंड भी हमें....", अंग्रेज़ों के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से रोहित शर्मा का बयान हुआ वायरल
जानिए कब, कहां और कैसे देखें टी 20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला
ICC ने इस दिग्गज को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड, इन दो खिलाड़ियों से थी टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं