विज्ञापन

WTC Points Table: जानें कैसे काम करती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल, कैसे टीम को दी जाती है रैंक

WTC Points Table: रविवार को पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद प्वाइंट्स टेबल फिर से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

WTC Points Table: जानें कैसे काम करती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल, कैसे टीम को दी जाती है रैंक
WTC Points Table: प्वाइंट्स टेबल सिस्टम एकदम से फिर चर्चा में आ गया है. भारतीय टीम फिलहाल नंबर एक टीम बनी हुई है
नई दिल्ली:

World Test Championship Points Table: रविवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान की 10 विकेट से शर्मनाक हार हुई, तो बांग्लादेश ने खुद की स्थिति WTC Points table में बेहतर कर ली. इस मैच के परिणाम के साथ ही एक बार फिर से प्वाइंट्स टेबल (Points Table) चर्चा में आ गई. इसे शुरू हुए खासा समय हो गया है, लेकिन फैंस का एक बड़ा वर्ग है, जिसे अभी तक नहीं मालूम कि यह कैसे काम करती है, प्वाइंट्स कैसे दिए जाते हैं. पाठकों की मांग पर हम आपके सामने टेबल की बारीक डिटेल लेकर आए हैं. चलिए जानिए कि यह कैसे काम करती है और किसी टीम को किस आधार पर रैंक प्रदान की जाती है.

दो साल का सर्किल और...

वर्तमान WTC सर्किल 2023 से 2025 तक चलेगा और इसमें कुल मिलाकर नौ टेस्ट टीमें शामिल हैं. इसके तहत इस समयावधि में हर टीम छह सीरीज खेलेगी. तीन अपने घर में और इतनी ही विदेश में. प्रत्येक सीरीज में दो से लेकर 5 टेस्ट मैच शामिल हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ ऐसे काम करता है प्वाइंट सिस्टम

चैंपियनशिप के फाइनल तक के सफर में किसी भी टीम को एक टेस्ट जीतने पर 12 प्वाइंट्स मिलते है, तो वहीं ड्रॉ के लिए चार और टाई मैच के लिए छह प्वाइंट्स मिलते हैं, लेकिन हारने वाली टीम के लिए कोई अंक नहीं मिलता, लेकिन टेबल में कोई टीम ज्यादा प्वाइंट हासिल करने से ही नंबर एक नहीं बन जाती. यहां मायने अंक नहीं, बल्कि जीत का प्रतिशत काम करता है.

यह है जीत प्रतिशत का गणित

जीत प्रतिशत के आधार पर कोई टीम टेबल में ऊपर चढ़ती है. जीत से 12 प्वाइंट हासिल करने वाली को शत-प्रतिशत प्वाइंट मिलते हैं, तो छह प्वाइंट के लिए 50 प्रतिशत और ड्रॉ के लिए चार अंक मतलब 33.3 प्रतिशत दिए जाते हैं. और इन तीनों का कुल योग ही किसी टीम को रैंक प्रदान करने में मदद करता है.  

ऐसे भी होता है टीमों के प्वाइंट्स का नुकसान

इसके अलावा स्लो-ओवर रेट के लिए पेनल्टी का भी प्रावधान है. इसके तहत अगर प्रत्येक ओवर शॉर्ट रहने पर उसका एक चैंपियनशिप प्वाइंट कट जाएगा. दो ओवर कम फेंकेगी, तो दो चैंपियनशिप प्वाइंट्स का नुकसान टीम विशेष को वहन करना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Kamran Ghulam: बाबर-रिजवान के चक्कर में जिस बैटर को नहीं मिल रहा था मौका, उसने रचा इतिहास, हमेशा दुनिया रखेगी याद
WTC Points Table: जानें कैसे काम करती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल, कैसे टीम को दी जाती है रैंक
Shimron Hetmyer hit 11 sixes Guyana Amazon Warriors vs St Kitts and Nevis Patriots CPL 2024
Next Article
राजस्थान के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, चौके लगाना भूला, जड़ दिए 11 छक्के
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com