
KL Rahul in T20 Squad vs Bangladesh: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की दहलीज पर खड़े हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल ने इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन लय दिखाई है और कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिससे उनकी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया है.
उनके अनुभव और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन समिति उन्हें एक बार फिर टीम का हिस्सा बना सकती है. अगर वह इस सीरीज का हिस्सा बनते हैं, तो यह ना केवल राहुल के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा, बल्कि आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.
IPL 2025 में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए राहुल ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 172.30 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाकर नाबाद रहे. आईपीएल 2025 में, उन्होंने 148.04 की स्ट्राइक रेट से 12 पारियों में 493 रन बनाए हैं. आईपीएल 2018 के बाद से यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है, जब उन्होंने 14 मैचों में 158.41 की दर से 659 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं