विज्ञापन

KKR vs SRH: 'हमारी यही रणनीति है...', नितीश ने किया बचे मैचों में हैदराबाद की रणनीति का खुलासा

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: पंडित ने हैदराबाद को सभी में सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया है. अब यह खुद को कितना साबित करती है, यह देखने वाली बात होगी

KKR vs SRH: 'हमारी यही रणनीति है...', नितीश ने किया बचे मैचों में हैदराबाद की रणनीति का खुलासा
IPL 2025:
नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का मानना है कि इस सीजन में ट्रॉफी जीतना ही उनकी फ्रेंचाइजी के लिए एकमात्र बचा हुआ अधूरा कार्य है. साथ ही, इस युवा ऑलराउंडर ने टीम की रणनीति के बारे में भी खुलासा किया कि हैदराबाद बचे हुए मैचों में कैसे खेलने जा रहा है. पिछले सीजन बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स की टीम रनर-अप रही थी. फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार ने उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.आईपीएल 2025 में हालांकि सनराइजर्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है और यह टीम अपने पिछले दो मैच हारने के बाद अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. 

DC vs SRH: "कुछ विकल्पों पर नजर..." पैट कमिंस ने हैदराबाद की हार के बाद दिए बदलाव के संकेत, किसकी होगी टीम से छुट्टी?

नीतीश ने जियोहॉटस्टार के शो 'जेन बोल्ड' पर कहा, 'मैंने कभी अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को सेट नहीं किया. मैं भारत के लिए खेल चुका हूं. अब आईपीएल में खेल रहा हूं, तो एकमात्र अधूरा काम ट्रॉफी जीतना है. हमने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ इतिहास रचा है, लेकिन आईपीएल खिताब जीतना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है.' नीतीश ने आईपीएल में मौका मिलने के बाद से क्रिकेट करियर में काफी तरक्की की है. वह भारत के लिए टी20 और टेस्ट प्रारूप में भी डेब्यू कर चुके हैं. 

उन्होंने कहा, 'मैंने भारत और आईपीएल के लिए खेलते हुए जो भी अब तक प्रदर्शन किया है, उससे मैं काफी खुश हूं. मैं ऐसा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं. लोगों ने अब मुझे पहचानना शुरू कर दिया है और मेरी प्रदर्शन की तारीफ भी की जाती है. यह एक बड़ा बदलाव है जो पहले की तुलना में मैंने महसूस किया है.' नीतीश हालांकि सफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आगे बढ़ते हुए, इसी तरह के जुनून और निरंतरता के साथ खेलना चाहता हूं. चाहे यह मेरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना हो या देश के लिए. मैं पूरा ध्यान क्रिकेट के खेल के प्रति अपने प्यार को ऐसे ही बरकरार रखने पर है.' नितीश ने पैट कमिंस की कप्तानी की खूब तारीफ की और उन्हें शांत स्वभाव का कप्तान बताया

इस युवा ऑलराउंडर ने कहा, 'वह बहुत ही शांत और स्थिर लीडर हैं. जिस तरह से वह दबाव को संभालते हैं, वह कमाल का है. जब आप अपने कप्तान को इतनी आसानी से सब कुछ मैनेज करते हुए देखते हैं, तो पूरी टीम में आत्मविश्वास आ जाता है. एक कप्तान के तौर पर वह शानदार हैं, और मुझे उनके नेतृत्व में खेलने में बहुत मजा आता है.'

सनराइजर्स हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम को बहुत ऊंचा दर्जा दूंगा. पिछला साल हमारे लिए अविश्वसनीय रहा, और हम उस सफलता को दोहराना चाहते हैं. हमारी रणनीति सीधी है. बिना किसी दबाव के खेलना, पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना और उस लय को बाद के ओवरों तक बनाए रखना. चाहे टॉप ऑर्डर हो या मिडिल ऑर्डर, हर किसी को अपनी भूमिका निभानी है। हमें एक और शानदार सीजन की उम्मीद है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: