
पिछले साल खिताब जीतने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लक्षण बिल्कुल भी अच्छा दिखाई नहीं पड़ रहा है. इसे ऐसा भी कह सकते हैं कि पिछले सीजन के मेन्टॉर गंभीर टीम छोड़कर क्या गए कि 'गंभीर प्लान' की भी हवा निकल गई. और यह साफ-साफ यही बता रहा है कि अगर केकेआर इस प्लान को फिर से पटरी पर नहीं लाए, तो फिर इस बार केकेआर का भला बिल्कुल भी होने नहीं जा रहा. दरअसल हैदराबाद के खिलाफ (KKR vs SRH) कोलकाता का यह लीग में चौथा मुकाबला था, लेकिन सभी मैचों में निकालकर केकेआर की ओपनिंग की बुरी तरह से हवा निकल गई. और आंकड़े इस पर पूरी तरह से मुहर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
आंकड़े हो गए बुरी तरह खराब
केकेआर के आतिशी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और सुनील नरेन (7) दोनों ही हैदराबाद के खिलाफ दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. नतीजा यह रहा कि इसने शुरुआती चार मैचों में केकेआर के ओपनिंग के आंकड़े एकदम खराब कर दिए. इन दोनों ने मिलकर 4 मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 60 ही रन जोड़े हैं. और औसत रहा है 15 मैच प्रति रन. सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 41 रन की रही है. साफ है कि दो प्लान गौतम ने पिछले सीजन में बनाया था, वह उनके जाने के बाद इस बार पूरी तरह काम नहीं कर रह है.
इस वजह से नहीं बन पा रही है बात
पिछले सीजन में गौतम ने गंभीर प्लान बनाते हुए पिछले की साल से पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में सुनील नरेन को ओपनर बना दिया. और इस प्लान का असर यह रहा कि साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सुनील नरेन नौवें नंबर के बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 34.85 के औसत से 488 रन बनाए थे, लेकिन इस बार नरेन बल्ला कम बाजा ज्यादा बजा रहे हैं! पिछले मैच तक नरेन ने तीन मैचों में 17 के औसत से 51 रन बनाए. और यही बड़ी वजह रही कि केकेआर को इस सीजन में ठोस शुरुआत नहीं भी मिली, तो वहीं दूसरे छोर पर से भी रन नहीं ही निकले. और अगर केकेआर ने इसे जल्द से जल्द डिकोड नहीं किया, तो केकेआर के लिए खिताब बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं