विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 14, 2023

नहीं डरते रिंकू सिंह से, SRH के कप्तान ने भरी हुंकार, हमारे पास है ये खास प्लान

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से भयभीत नहीं है और उन्हें भरोसा है कि उनके गेंदबाज अंतिम ओवरों में उनकी योजना के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे.

Read Time: 3 mins
नहीं डरते रिंकू सिंह से, SRH के कप्तान ने भरी हुंकार, हमारे पास है ये खास प्लान
नई दिल्ली:

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से भयभीत नहीं है और उन्हें भरोसा है कि उनके गेंदबाज अंतिम ओवरों में उनकी योजना के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे. केकेआर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार मैचों में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया जिससे उसने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स को पराजित किया.

मार्कराम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अगर आप उनकी पूरी टीम को देखो तो वे आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे. वे निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं. '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्रीज पर अपनी मजबूती और योजना पर बने रहना अहम है, इससे हमें अच्छा मौका मिलेगा. केकेआर के लिए उनके खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और (शार्दुल और रिंकू) अच्छी तरह मैच ‘फिनिश' कर रहे हैं. ''

मार्कराम ने कहा, ‘‘लेकिन हमारी कुछ अच्छी योजना है शिविर में हमारा अच्छा अनुभव रहा है, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए भी कुछ अच्छे गेंदबाज हैं. हमें उन पर भरोसा है. उम्मीद है कि हम(कल) अपनी योजना पर अच्छी तरह से अमल कर सकते हैं.''

टीम के पास तेज आक्रमण की अगुआई के लिए भारतीय अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. फिर मार्कराम के साथी दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसन भी टीम से जुड़ गये हैं. उनके पास तेज रफ्तार गेंदबाज उमरान मलिक भी हैं. राशिद खान को ‘रिलीज' करने के बाद हैदराबाद की टीम के पास वाशिंगटन सुंदर और मयंक मार्कंडे की स्पिन जोड़ी भी है.
 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Virat Kohli close to creating history record waiting 8000 runs in IPL Virat Kohli close to creating history RR vs RCB, Eliminator
नहीं डरते रिंकू सिंह से, SRH के कप्तान ने भरी हुंकार, हमारे पास है ये खास प्लान
CSK Break Silence On BCCI Approaching Stephen Fleming, CEO Kasi Viswanathan said no such communication till now
Next Article
CSK Break Silence On BCCI Approaching Stephen Fleming, CEO Kasi Viswanathan said no such communication till now
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;