
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के पहले ही मुकाबले में कोलकाता को सात विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. जीत का आकर्षण केकेआर के ओपनरों फिल सॉल्ट (56) और खासकर विराट कोहली (59) के आतशी अर्द्धशतक बड़ी वजह रहे, जिससे आरसीबी को जीत मिली, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच ले उड़े लेफ्टी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या. पंड्या ने पहली पाली कोटे के 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसका असर यह हुआ कि एक समय बहुत बड़ा स्कोर बनाता दिख रहा कोलकाता 174 पर ही थम गया. बहरहाल, मैच के बाद क
पंड्या ने कहा, 'जब आप इतनी भीड़ के सामने खेलते हो, तो ध्यान लगाना मुश्किल होता है. मेरे खिलाफ यहां अच्छी गेंदों पर भी शॉट लगे, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका. आपको बहाव के साथ बहना पड़ता है', उन्होंने कहा, 'क्रिकेट बदल रही है. बल्लेबाजों के पास लगातार छक्के लगाने का कौशल है. ऐसे में आपको भी अपने खेल को लगातार तराशना होगा. मुझे सुनिश्चित करना होगा कि मैं तेज गेंद फेंकूं. गति में बदलाव तेज गेंदबाजों के साथ जुड़ा है, लेकिन मैंने भी इसकी कोशिश की'.
मैच में फेंकी बाउंसर पर पंड्या ने कहा, 'अब जितेश (विकेटकीपर) जानता है क मैं क्या करूंगा. वह समझ जाता है क यह यॉर्कर है या बाउंसर. अगर आपके तरकश में कोई गेंद है, तो फिर क्यों भला इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए?'
RCB के लिए खेलने की बात पर क्रुणाल बोले, 'यह शानदार रहा है. जब मैं टीम में आया, तो मुझे एहसास हुआ कि यहां कितनी मस्ती है. यहां की पब्लिक आपका घरेलू मैचों में भी समर्थन करती है. लोग यहां आरसीबी..आरसीबी के लगातार नारे लगा रहे थे. मुझे आईपीएल से जुड़े दस साल हो चुके हैं और आरसीबी से जुड़ना शानदार अनुभव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं