विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2020

KKR vs KXIP: केकेआर और पंजाब मैच से पहले सोशल मीडिया पर इन मजेदार memes ने जीता दिल

KKR vs KXIP: दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में एक-दूसरे से चिपकी हुई हैं! जहां केकेआर (KKR) चौथे नंबर पर है, तो केएल राहुल की टीम ने पिछले कुछ मैचों में तूफान सरीखी वापसी करते हुए सभी को चौंकाते हुए पांचवें नंबर पर आ गयी है. पंजाब एकदम से ही सभी खतरनाक टीम नजर आ रही है क्योंकि पिछले कई लगातार मैचों में इस टीम ने दिग्गज टीमों को चौंकाया है. 

KKR vs KXIP: केकेआर और पंजाब मैच से पहले सोशल मीडिया पर इन मजेदार memes ने जीता दिल
KKR vs KXIP: यह कहना गलत नहीं होगा कि किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले कुछ मैचों में समा बांध दिया है.
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज कोलकाइता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने  जा रहा है. दोनों टीमों के फैंस के बीच इस मैच को लेकर कितना उत्साह है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया पर मैच से कई घंटे पर रचनात्मक mems की बाढ़ सी आ गयी. दरअसल, वजह यह है कि दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में एक-दूसरे से चिपकी हुई हैं! जहां केकेआर (KKR) चौथे नंबर पर है, तो केएल राहुल की टीम ने पिछले कुछ मैचों में तूफान सरीखी वापसी करते हुए सभी को चौंकाते हुए पांचवें नंबर पर आ गयी है. पंजाब एकदम से ही सभी खतरनाक टीम नजर आ रही है क्योंकि पिछले कई लगातार मैचों में इस टीम ने दिग्गज टीमों को चौंकाया है. 

यही कारण है कि अब जब दोनों टीमों प्वाइंट्स टेबल में एक-दूसरे को पछाड़ने को मैदान पर उतरेंगी, तो हालात ने मैच के रोमांच को अलग ही स्तर प्रदान कर दिया, जो सोशल मीडिया पर आप सहजता से ही समझ सकते हैं. चलिए देखिए कि अपने देश में रचनात्मक कलाकारों की कोई कमी नही है. नजर दौड़ा लीजिए

ये देखिए कि पंजाब के समर्थक किस और इशारा कर रहे हैं

इस फैन को यह मुकाबला शाहरुख बनाम प्रिटी जिंटा दिख रहा है

यह भी पढ़ें:  पंजाब के कहर से बच पाएगा आज केकेआर, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू और 'सबसे बड़ा मुकाबला'

पंजाब के समर्थक का जवाब केकेआर के फैंस ने उसी की भाषा में दिया है !!

यह भी पढ़ें:  चेन्नई से बैंगलोर को मिली हार के बाद चहल की मंगेतर 'Dhanashree' ने किया रिएक्ट, बोलीं कि...

इस फैन ने पंजाब के नेट रन रेट को लेकर यह कलाकारी दिखायी है

शुबमन गिल की पावर-प्ले में बैटिंग पर तंज कसा है इस फैन ने

दोनों टीमों के Mems की लड़ाई में मिर्जापुर पार्ट 2 की भी इंट्री हो गई है!

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: