
Karun Nair: वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बाद टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. करुण नायर भारत के एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत में शानदार परफॉर्मेंस कर भविष्य के लिए उम्मीद जगाई थी , करुण ने अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर धमाका कर दिया था. Karun Nair ने 2016 में चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे. उनकी इस पारी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े अध्य़ाय में शामिल कर लिया था. लेकिन इसके बाद करुण नायर फिर उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने गए , यही कारण रहा कि 7 टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. नायर अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. करुण ने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में टेस्ट मैच में खेले थे, उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. भले ही वो अब टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन करुण ने टेस्ट में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है.
करुण नायर (Karun Nair Big Statement on India Comeback) ने ईएसपीएन को दिए अपने इंटरव्यू में उम्मीद जताई है कि वो एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलेंगे. टेस्ट क्रिकेट में वापसी का सपना उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. करुण नायर ने इंटरव्यू में कहा कि, " "वे कहते हैं कि एक खिलाड़ी 30-31 की उम्र में अपने चरम पर पहुंच जाता है, मैं यह मानना चाहूंगा कि मेरे मामले में यह सच हो,पिछला एक साल अच्छा रहा है.. पिछले साल के महाराजा टी20 के बाद, मेरा घरेलू सत्र काफी अच्छा रहा है. मैं बस यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि अगर मुझे अवसर मिले, चाहे वह कहीं भी हो, तो मैं उन मौकों का पूरा फ़ायदा उठाने में सफल रहूं."

करुण नायर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " मैं एक साल तक घर पर रहा, अवसरों को टालता रहा, और जब कुछ भी काम नहीं आया, तो मैंने खुद से पूछा कि मैं क्या कर सकता हूं. इसलिए जब मुझे मौका मिला, तो फिर से योगदान देने में सक्षम होना अच्छा लगा. कठिन सालों ने मुझे खुद को और भी आगे बढ़ाने में मदद की है. मेरे लिए, सबसे महत्वपूर्ण खेल वह है जिसे मैं अभी खेल रहा हूं. चाहे वह लीग गेम हो या घरेलू गेम, मैंने सीखा है कि आगे की ओर न देखना चाहिए.
नायर ने अपने संघर्ष को लेकर कहा, "यह कठिन था, लेकिन उन कठिन परिस्थितियों में खुद को आगे बढ़ाने और कड़ी मेहनत करने से मुझे बहुत संतुष्टि मिली.. गर्मियों की शुरुआत में उन पिचों पर रन बनाने से ज़्यादा आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कोई चीज़ नहीं है, जब गेंद हर तरह से हरकत करती हो."
फिर से टेस्ट खेलने का सपना बरकरार
टेस्ट में वापसी को लेकर भी करुण ने बात की औऱ कहा, "मुझे लगता है कि मैं पहले से कहीं ज़्यादा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं.. मैं अच्छे मानसिक संतुलन में हूं, मुझे पता है कि मेरा खेल कहां है. मैं बस यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि अगर मुझे अवसर मिले, चाहे वह कहीं भी हो, तो मेरा ध्यान उन मौकों का पूरा फ़ायदा उठाने पर हो, ताकि मैं फिर से सीढ़ियां चढ़ सकूं, हर सुबह उठना और टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखना अभी भी रोमांचक है. यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. हम पिछले साल रणजी में चूक गए थे.. मैं इस साल इसे सुधारने की कोशिश करूंगा."

48 गेंद पर 124 रन बनाकर लूटी महफिल
करुण नायर ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स की ओर से खेलते हुए मैंगलोर ड्रैगन्स के खिलाफ 48 गेंद में 124 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 9 छक्के लगाए. करुण ने तेज बल्लेबाजी कर अपने लिए आईपीएल में खेलने के रास्ते भी खोल दिए हैं, ऐसे में अब देखना दिलस्प होगा कि आईपीएल ऑक्शन में नायर पर किस फ्रेंचाइजी की नजर पड़ती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं