रणजी ट्रॉफी : कनार्टक ने दिल्ली को पारी और 160 रन से रौंदा

रणजी ट्रॉफी : कनार्टक ने दिल्ली को पारी और 160 रन से रौंदा

गौतम गंभीर की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • दूसरी पारी में दिल्ली की टीम 164 रन पर ऑल आउट
  • कर्नाटक के ऑफ स्पिनर के. गौतम बने मैन ऑफ द मैच
  • कर्नाटक 10 अंक के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर
कोलकाता:

गौतम गंभीर गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर एक बार फिर नाकाम रहे, जिससे कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच में शनिवार को दिल्ली को ढाई दिन के भीतर ही पारी और 160 रन की करारी शिकस्त दी.

वर्ष 2012-13 सत्र में पदार्पण करने के बाद वापसी कर रहे ऑफ स्पिनर के. गौतम ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने मैच में 61 रन देकर आठ विकेट हासिल किए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दिल्ली ने दूसरी पारी की शुरुआत 324 रन से पिछड़कर की. पहली पारी में 90 रन बनाने वाली दिल्ली की टीम दूसरी पारी में भी लंच ब्रेक के 50 मिनट बाद 164 रन पर सिमट गई.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले गौतम गंभीर की मौजूदगी भी दिल्ली को प्रेरित नहीं कर सकी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में दो-दो रन बनाए. उन्होंने अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर स्लिप में रॉबिन उथप्पा को कैच थमाया.

कर्नाटक को मैच में बोनस अंक मिला और वह कुल 10 अंक के साथ अभी ग्रुप बी में शीर्ष पर है. दिल्ली के आठ अंक हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com