
Happy Birthday Kapil Dev: भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं है. साल 1959 में पंजाब के चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था. अपने करियर में उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट और 5248 रन बल्ले से बनाने में सफल रहे तो वहीं वनडे में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट लिए हैं. कपिल देव के दुनिया का पहला ऑलराउंडर माना जाता है जो बल्ले और गेंद से बराबरी का परफॉर्मेंस करते थे. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीतने का कमाल किया था. महान कपिल ने अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और मार्च 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अपने महान करियर में इस खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच में 23 बार 5 विकेट हॉल और दो बार 10 विकेट एक टेस्ट मैच में लेने का कमाल कर दिखाया है. कपिल ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए जो कमाल के रहे हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा रहा है जो उनके रिटायरमेंट के 25 साल बाद भी नहीं टूटा है.
Happy birthday @therealkapildev Paji.. you are the reason for many of us playing this game..Thank you for all the love and support.. wish you a great birthday and Best health going forward #KapilDev #birthday pic.twitter.com/jHbO1226Jn
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 6, 2021
कपिल देव का यह रिकॉर्ड आज भी है बरकरार
कपिल देव दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट में 5 हजार से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. अबतक कोई भी क्रिकेटर कपिल के इस रिकॉर्ड को छू नहीं पाया है. इसके अलावा उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में रन आउट हुए बिना सबसे ज्यादा पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
Happy Birthday @therealkapildev . Wishing you happy times ahead for you and your family. Have a wonderful and a healthy year ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 6, 2021
A very happy birthday to #KapilDev. I didn't think I would say this to one of the greatest cricketers of our time but wish you lots of happiness and golf!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 6, 2021
Happy birthday @therealkapildev paaji!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 6, 2021
Wishing you a year full of happiness & health. pic.twitter.com/J86R25hb8g
सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेटर दे रहे हैं बधाई
कपिल देव के जन्मदिन पर फैन्स और क्रिकेटर बधाई दे रहे हैं. कोहली से लेकर तेंदुलकर सभी ने ट्वीट कर कपिल देव के जन्मदिन पर बधाई संदेश दिए हैं. बता दें कि कपिल देव वनडे क्रिकेट के इतिहास में 200 विकेट सबसे पहले चटकाने वाले गेंदबाज हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं