विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ शतक, एक साथ ब्रैडमैन और कोहली को पछाड़कर टेस्ट में रचा इतिहास

Kane Williamson Test Century Records, सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर मे 29 शतक लगाए थे. किसी भी बल्लेबाज के लिए उनके शतकों की संख्या को पार करना अपने-आप में एक बड़ा कारनामा है.

केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ शतक, एक साथ ब्रैडमैन और कोहली को पछाड़कर टेस्ट में रचा इतिहास
Kane Williamson Test Century Records, विलियमसन ने रचा इतिहास

Kane Williamson Test Century Records: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच  (New Zealand vs South Africa, 1st Test) में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमाया और सेंचुरी लगाने के मामले में ब्रैडमैन और कोहली से आगे निकल गए हैं .ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए थे, वहीं अब विलियमसन ने उनको टेस्ट क्रिकेट में पछाड़ दिया है. इसके अलावा किंग कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए हैं. वहीं, 30 शतक लगाकर विलियमसन ने  जो रूट के 30 शतक की बराबरी कर ली है. विलियमसन का यह 97वां टेस्ट मैच हैं और अपने 97वें ही टेस्ट में करियर का 30वां शतक लगाकर न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान ने यकीनन कमाल कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng: अब कोहली को लेकर आई यह खबर, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं केएल राहुल

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ( वर्तमान में एक्टिव प्लेयर्स)
स्टीव स्मिथ- 32 शतक (107 मैच)
केन विलियम्सन- 30 शतक (97 मैच*)
जो रूट- 30 शतक (137 मैच*)
विराट कोहली- 29 शतक (113 मैच)
चेतेश्वर पुजारा- 19 शतक (103 मैच)
दिमुथ करुणारत्ने- 16 शतक (89 मैच*)
एंजेलो मैथ्यूज- 16 शतक (107 मैच*)

सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलकर विलियमसन ने रचा इतिहास

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर मे 29 शतक लगाए थे. किसी भी बल्लेबाज के लिए उनके शतकों की संख्या को पार करना अपने-आप में एक बड़ा कारनामा है. ऐसे में विलियमसन ने 30 शतक लगाकर ऐसा कमाल का कारनामा अपने देश के लिए कर दिखाया है. बता दें कि विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके आस-पास कोई भी कीवी बल्लेबाज नहीं हैं. (most test hundreds for New Zealand)

रचिन रवींद्र का भी शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने भी शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. रवींद्र का टेस्ट में यह पहला शतक है . साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करते हुए  Rachin Ravindra ने शानदार बल्लेबाजी की है और 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने में सफल हो गए हैं. दोनों बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर खेलते नजर आए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Wasim Akram: "वह अब दुनिया में ...", बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ शतक, एक साथ ब्रैडमैन और कोहली को पछाड़कर टेस्ट में रचा इतिहास
Virat Kohli With Kanpur groundstaff viral video touched Virat's feet when he came to practice
Next Article
Virat Kohli Viral video: कानपुर में दिखी विराट कोहली के लिए दीवानगी, ग्राउंडस्टाफ ने छुए पैर, रिएक्शन ने जीता दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com