![IND vs AUS, 3rd Test: स्कॉट बोलैंड बाहर, दिग्गज तेज गेंदबाज की हुई वापसी, गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान IND vs AUS, 3rd Test: स्कॉट बोलैंड बाहर, दिग्गज तेज गेंदबाज की हुई वापसी, गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान](https://c.ndtvimg.com/2019-08/im4l66g_australia-team_625x300_23_August_19.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Josh Hazlewood Has Been Declared Fit For The Gabba Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच द गाबा में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व मेजबान टीम ने अपने 11 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट मैच से नदारद रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
गाबा टेस्ट से स्कॉट बोलैंड हुए बाहर
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को गाबा टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. बोलैंड को तीसरे टेस्ट मैच के लिए जरुर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में दो, जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे.
🚨 Josh Hazlewood has been declared fit for the Gabba Test, replacing Scott Boland in Australia's XI 🔁
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 13, 2024
Full story ➡️ https://t.co/4eZCSdEgxd #AUSvIND pic.twitter.com/k5eHz37FfM
इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए थे जोश हेजलवुड
पहले टेस्ट मैच में कहर बरपाती गेंदबाजी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं. जिसके चलते उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया गया है. हेजलवुड के दोबारा वापसी से कंगारू टीम और मजबूत हुई है.
सीरीज में एक-एक से बराबरी पर चल रही हैं दोनों टीमें
जारी सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल एक-एक से बराबरी पर चल रही हैं. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 295 रनों से अपने नाम किया था. जबकि दूसरे मैच में वापसी करते हुए मेजबान टीम 10 विकेट से बाजी मारने में कामयाब हुई थी.
गाबा टेस्ट (तीसरा मैच) के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के इर्द गिर्द भी नजर नहीं आते हैं मोहम्मद सिराज, दिग्गज तेज गेंदबाज का बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं