विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

बेयरस्टो ने आंख दिखाकर पैट कमिंस से मिलाया हाथ, इंग्लैंड खिलाड़ी के एक्सप्रेशन ने बता दिया सबकुछ, Video

Jonny bairstow Pat cummins Viral video: बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट किया, जिसकी अब चर्चा हो रही है. वहीं, दिन के खेल खत्म होने के बाद जब कमिंस बे़यरस्टो से मिले तो इंग्लैंड खिलाड़ी का एक्सप्रेशन सबकुछ बयां कर रहा था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है.

बेयरस्टो ने आंख दिखाकर पैट कमिंस से मिलाया हाथ, इंग्लैंड खिलाड़ी के एक्सप्रेशन ने बता दिया सबकुछ, Video
इंग्लैंड खिलाड़ी के एक्सप्रेशन बता दिया सबकुछ, Video

Jonny bairstow Pat cummins Viral video: लॉर्ड्स टेस्ट मैच को भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल हो गई है लेकिन जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर अभी तक बवाल मचा हुआ है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat cummins) मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखेंगे कि कमिंस जैसे ही बेयरस्टो से हाथ मिलाते हैं वैसे ही इंग्लैंड खिलाड़ी के चेहरे का एक्सप्रेशन  बदल जाता है और वो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को गुस्से से घूरते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बेयरस्टो अपने गुस्से का काबू करने में सफल रहते हैं लेकिन उनके एक्सप्रेशन से यह साफ पता चल रहा है कि उन्हें इस घटना से कितना दुख पहुंचा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. बता दें कि यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. 

बेयरस्टो के साथ हो गई गुगली
दरअसल, बेयरस्टो से गलती ये हो गई कि गेंद विकेटकीपर के पास पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ दी थी. जिस समय उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ी उस समय तक गेंद को डेड नहीं माना गया था. यही कारण कहा कि विकेटकीपर कैरी ने मौके का फायदा उठाकर बेयरस्टो को स्टंप आउट कर दिया था. 

बेयरस्टो को साथ क्या हुआ
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेयरस्टो पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद को डक करने के बाद बिना किसी से कुछ कहे अपने क्रीज से बाहर निकल कर चहलकदमी करने लगे. ऐसे में मौका पाकर विकेटकीपर कैरी ने थ्रो मारकर गेंद को स्टंप पर लगा दिया और स्टंप आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने मान्य माना और बल्लेबाज बेयरस्टो को आउट करार दे दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 43 रन से अपने नाम करने में सफलता हासिल की. 

--- ये भी पढ़ें ---

* बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मैकुलम के रिएक्शन ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड हुए निराश
* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: