
जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 में आग उगल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती मैचों में शांत रहने के बाद, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अपनी हासिल की. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक मेडन ओवर फेंका था और एक सफलता मिली थी. इसके बाद फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लिए. बुधवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आर्चर का पहला शिकार गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बने. आर्चर की 147.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद के सामने शुभमन गिल पैर भी नहीं हिला पाए और उससे पहले उनकी गिल्लियां बिखर गईं.
आर्चर ने गिल को किया बोल्ड
मैच का तीसरा ओवर फेंकने आए जोफ्रा आर्चर ने ओवर की पहली ही गेंद पर गिल को बोल्ड किया. आर्चर ने 147.7 की रफ्तार की गेंद फेंकी. यह फुल गेंद थी, जिससे गिल ने सीधे बल्ले से पुश करने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्लेबाज को छकाकर सीधा विकेट पर जा लगी. गिल सिर्फ 2 रन बना पाए. गिल काफी हैरान दिखे थे.
बात अगर जोफ्रा आर्चर और शुभमन गिल के रिकॉर्ड की करें तो आर्चर के सामने गिल टिक नहीं पाते हैं. गिल ने आईपीएल में 5 पारियों में आर्चर की 15 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान उन्होंने 10 रन बनाए हैं. आर्चर तीन मौकों पर गिल को पवेलियन भेजने में सफल रहे हैं. आर्चर के खिलाफ गिल का औसत 3.3 का है.
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
आर्चर के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन के चलते फैंस शुभमन गिल को लेकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Shubman Gill vs Jofra Archer pic.twitter.com/VO55S1VopS
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 9, 2025
Jofra Archer isn't same After SRH game .
— HomeLander_Raj (@RajHomelander) April 9, 2025
Bro is cooking every team .
Dismissed Gill on 2 #RRvsGT #GTvsRRpic.twitter.com/JdQcNCsl5b
WHAT A PEACH FROM JOFRA ARCHER 🥶 pic.twitter.com/O9ngJtKZ9h
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
Shubman Gill dismissed for 2 in 3 balls 😭#GTvsRR pic.twitter.com/3hdeINc9sL
— HEEBA KHAN (@HeebaKhan86) April 9, 2025
बात अगर मैच की करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी तो गुजरात ने कोई बदलाव नहीं किया.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा, अरशद खान.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran: आईपीएल में नए सिक्सर किंग बने निकोलस पूरन, ध्वस्त हुआ युवराज सिंह का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "अपने ऊपर नहीं ले रहा..." अक्षर पटेल की कप्तानी पर दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं