विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 23, 2020

जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन सहित तीन खिलाड़ियों की तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी

Eng vs WI 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड किस तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरता है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि ब्रॉड, कुर्रेन और वोक्स ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभायी थी.

Read Time: 5 mins
जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन सहित तीन खिलाड़ियों की तीसरे   टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी
बेन स्टोक्स पर इस टेस्ट में सभी की नजर रहेगी
मैनचेस्टर:

इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट (Eng vs WI 3rd Test 2020) मैच के लिये वीरवार को अपनी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया. पच्चीस वर्षीय आर्चर को कोविड-19 जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था. उन पर जुर्माना भी लगाया गया था. एंडरसन और वुड को उस मैच में विश्राम दिया गया था.

आर्चर, एंडरसन और वुड को हालांकि इंग्लैंड की अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुर्रेन से प्रतिस्पर्धा करनी होगी. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड किस तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरता है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि ब्रॉड, कुर्रेन और वोक्स ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभायी थी.

Advertisement

इंग्लैंड ने हालांकि बल्लेबाजी लाइन अप में कोई बदलाव नहीं किया है. खराब फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इस तरह से एक और मौका दिया गया है. श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता जबकि इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गये दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज की थी. तीसरे टेस्ट के लिये इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: 

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉक क्राउली, सैम कुर्रेन, ओली पोप, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को  लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, BCCI ने मुख्य कोच पद के लिए किया गया था सपंर्क, इस वजह से किया इंकार
जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन सहित तीन खिलाड़ियों की तीसरे   टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी
Anil Kumble Recommends Maximising Boundary Size Save Bowlers Future IPL 2024
Next Article
गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बनी IPL तो अनिल कुंबले का छलका दर्द, भविष्य को लेकर दे दी चेतावनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;