Jasprit Bumrah record in Test: मेलबर्न टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. . बुमराह ने 2024-25 के ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक कुल 30 विकेट ले लिए हैं. अब बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिलफ़ेनहास के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिन्होंने 2011-12 सीरीज के दौरान कुल 27 विकेट लिए थे.
वैसे, बॉर्डर-गावस्कर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने साल 2001-02 में एक सीरीज के दौरान कुल 32 विकेट लिए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर अश्विन हैं. अश्विन ने साल 2012-13 के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 29 विकेट लिए थे. बुमराह भी अब 30 विकेट के साथ अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, अनिल कुंबले ने 2004-05 के सीरीज के दौरान 27 विकेट अपने नाम किए थे.
We only believe in Jassi bhai 😎
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
200 Test Wickets for Boom Boom Bumrah 🔥🔥
He brings up this milestone with the big wicket of Travis Head.#TeamIndia #AUSvIND @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/QiiyaCi7BX
इसके अलावा बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं तो वहीं, भारत की ओर से 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की .ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला है.
एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट (Most Wickets by Indian Pace Bowlers in a Test Series)
32 - कपिल देव v पाकिस्तान,1979
30 -जसप्रीत बुमराह v ऑस्ट्रेलिया,2024*
29 - कपिल देव v वेस्टइंडीज,1983
28 - कपिल देव v ऑस्ट्रेलिया,1979
बुमराह ने सैम कोंस्टस को बोल्ड कर लिया बदला
मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने फिर से साबित किया कि क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. भले ही पहली पारी में सैम कोंस्टस ने उनके खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर दुनिया को हैरान कर दिया था. हर तरफ सैम कोंस्टस की बात हो रही थी. लेकिन दूसरी पारी में जब बुमराह के सामने सैम कोंस्टस आए तो भारत के इस महान गेंदबाज ने अपनी खतरनाक गेंद पर 19 साल के इस बल्लेबाज को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी.
Jasprit Bumrah did that celebration intentionally😭🔥 pic.twitter.com/h4CRSTiwIi
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) December 29, 2024
बुमराह ने कहा था, मैं पहले दो ओवर में छह सात बार कोंस्टास का विकेट ले सकता था
कोंस्टास ने पहली पारी में 65 गेंद में 62 रन बनाये और बुमराह को दो छक्के भी जड़े थे. जिसके बाद बुमराह ने कोंस्टास को लेकर बात की थी और कहा था कि, "मुझे लगा नहीं कि मैं विकेट से दूर हूं .शुरू में मुझे लगा कि पहले दो ओवर में छह सात बार उसे आउट कर सकता हूं लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है. कई बार विकेट मिल जाती है और जब नहीं मिलती तो आप उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं .'' उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नयी चुनौतियों का सामना करना पसंद है. ''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं