Jasprit Bumrah Press Conference IND vs AUS: भारतीय टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. साल 2018-19 और 2020-21 में भारत ने लगातार दो सीरीज जीतकर खुद को साबित किया लेकिन, जिस तरह से न्यूजीलैंड ने हाल ही में घरेलू मैदान पर भारत को हराया, उसने निश्चित रूप से एक भारतीय टीम को परेशान किया है. इन सभी संभावनाओं के बीच पहले टेस्ट मैच के आगाज़ से ठीक पहले रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया है.
रोहित-विराट को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा
"रोहित शर्मा हमारे कप्तान हैं और उन्होंने शानदार काम किया है". बुमराह ने आगे कहा, "मैंने विराट कोहली के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया, वह टीम में एक लीडर हैं. वह सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह हमारी टीम में सबसे ज़्यादा पेशेवर खिलाड़ी हैं वो नेट्स में काफ़ी शानदार दिख रहे थे."
बुमराह से सवाल किया गया की एक मीडियम पेस ऑलराउंडर के रूप में भारत की कप्तानी करना कैसा लगता है? इसके जवाब में हँसते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा, "यार, मैं 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सकता हूँ, कम से कम आप तेज़ गेंदबाज़ कप्तान तो कहते.
जसप्रीत बुमराह इसके साथ ही शमी को लेकर कहा कि, "मोहम्मद शमी इस टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने गेंदबाज़ी शुरू कर दी है और मैनेजमेंट उन पर कड़ी नज़र रख रहा है, उम्मीद है कि आप उन्हें यहाँ देखेंगे". मैं कप्तान होने पर खुद को सबसे बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता हूँ क्योंकि मुझे पता है कि मुझे कब अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी है".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं