Jasprit Bumrah Record as Most Wicket in a WTC Cycle IND vs AUS: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है. बुमराह ने लंच के बाद के सत्र में ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की. बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं.
मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह डबल धमाल कर रचा इतिहास
भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. 31 वर्षीय बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के नाम 14 टेस्ट में 74 विकेट हैं, जबकि अश्विन, जिन्होंने बुधवार को तीसरे टेस्ट के अंत में संन्यास की घोषणा की उनके नाम 14 टेस्ट में 63 विकेट हैं.
एक WTC चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
चौथे टेस्ट के पहले दिन की बुमराह ने 34 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लेकर का शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए सैम कोस्टांस को पवेलियन भेजकर आगाज किया और उसके बाद ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के किसी एक चक्र में (Most Wicket by an Indian Bowler in a Single WTC Season) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रविचंद्रन अश्विन के (2019-21) के डब्ल्यूटीसी चक्र में 71 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर है. बुमराह ने 29 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं