रविवार 22 मार्च को पूरे देश में पीएम मोदी के कहने पर जनता कर्फ्यू (Janata curfew) रखा गया था. इसके साथ-साथ शाम 5 बजे से 5 मिनट तक सभी ने थाली और ताली बजाकर कोरोना कमांडोज को शुक्रिया कहा. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी अपनी वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ अपने छत पर जाकर कोरोना से मदद करने वाले लोगों को अपने ही अंदाज में आभार जताते हुए नजर आए. इस दौरान युवराज सिंह ने थाली और ताली बजाने के बजाय छत की रेलिंग पर विकेट से मारते हुए दिखाई दिए. युवी की वाइफ हेजल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें युवराज अपने ही अंदाज में आभार जता रहे हैं. युवराज सिंह के इस अंदाज को देखकर भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने दिलचस्प कमेंट करके उनको ट्रोल किया. ईशांत ने युवराज सिंह के लिए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, पाजी, बंदे नहीं कूटने हैं ताली मारनी है.
गौरतलब है कि इस समय कोरोनोवायरस (Coronavirus) का असर पूरे दुनिया में पड़ने लगा है. वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ही आईपीएल को भी स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि युवराज सिंह ने पहले ही आईपीएल में नहीं खेलने का ऐलान कर रखा है. साल 2019 में खेले गए आईपीएल में युवी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. साल 2019 के वर्ल्डकप में भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया था. युवी ने इसके अलावा भारत में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेटों को ना खेलकर विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया था.
अभी हाल ही में युवराज सिंह रोडसेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए हैं. गौरतलब है कि कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण ही रोडसेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को स्थगित करने का फैसला लिया गया था.
वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं