
Irfan Pathan on T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप (India in T20 World cup 2024) में भारत की टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है, भारत के (A1), ऑस्ट्रेलिया (B2), अफगानिस्तान (C1) , USA (A2), वेस्टइंडीज (C2) और साउथ अफ्रीकी टीम सुपर 8 में पहुंचने में सफल हो गई है. पहले राउंड में भारत के अलावा यूएसए और अफगानिस्तान की टीम ऐसी टीम रही है जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. वहीं, इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उस टीम के बारे में बात की है जिसने इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के अलावा सबसे ज्यादा प्रभावित लिया है. इरफान ने माना है कि भारत के अलावा अफगानिस्तान की टीम एक ऐसी टीम रही है जिसने बल्ले और गेंद से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.
इरफान पठान ने अपने पोस्ट में लिखा, "भारत के प्रदर्शन के अलावा, इस वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा उत्साहजनक बात अफ़गानिस्तान क्रिकेट का विकास है. उनके गेंदबाज़ों में हमेशा से ही विशेष कौशल रहा है, और अब उनके बल्लेबाज़ भी काफ़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.. सुपर 8 के लिए उन्हें शुभकामनाएं."
Apart from India's performance, the most heartening thing to see in this World Cup is the growth of Afghanistan cricket. Their bowlers have always had special skills, and now their batsmen are stepping up significantly. Good luck to them in the Super 8!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 15, 2024
बता दें कि वर्ल्डकप में अफगानिस्तान की टीम ने अपने ग्रुप में सबसे पहले युगांडा को 125 रन से हरा दिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया था. न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने 84 रन से हराया था. इसके बाद पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है.
ये भी पढ़े- य़ह बल्लेबाज है दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर- हरभजन सिंह ने बताया
अफगानिस्तान की टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये रही है कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं.
अपने तीनों मैचों में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 95 रन पर आउट किया तो वहीं, न्यूजीलैंड को 75 रन पर आउट कर तहलका मचा दिया था. इसके बाद युगांडा को अफगानिस्तान ने 58 रन पर रोक दिया था. मतलब अफगानिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज में कोई भी टीम 100 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है.
अब उम्मीद की जा रही है कि 20 जून को सुपर 8 में अफगानिस्तान की मुकाबला भारत से होगा. यह मैच अब काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं