विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

इरफान पठान बोले- गांगुली-धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के लिए दे सकता हूं जान

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक यू-ट्यूब चैनल पर  अपने शुरूआती क्रिकेट करियर के समय को याद किया है.

इरफान पठान बोले- गांगुली-धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के लिए दे सकता हूं जान
इरफान पठान ने राहुल द्रविड़ को बताया बेहतरीन कप्तान

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक नीजी न्यूज चैनल के यू-ट्यूब चैनल पर अपने शुरूआती क्रिकेट करियर के समय को याद किया है. इरफान ने कहा कि उन्होंने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), धोनी (MS Dhoni), और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravvid) की कप्तानी में क्रिकेट खेला और इन सभी कप्तानों में से सबसे ज्यादा मेरे टैलेंट की कद्र किसी ने की तो वो राहुल द्रविड़ थे. इरफान ने कहा कि यदि मुझे किसी एक खिलाड़ी के लिए जान देना पड़े तो यकीनन वो द्रविड़ होंगे. इरफान ने कहा कि ऐसा नहीं कि गांगुली की कप्तानी में उन्हें कोई परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि जिस तरह का सपोर्ट गांगुली से युवा खिलाड़ियों को मिलता था वो आजकल कोई भी कप्तान अपने खिलाड़ियों को नहीं देता है.

इरफान ने धोनी को लेकर भी कहा कि, उनके बारे में जितना भी कहो कम है, उनकी कप्तानी में भारत 2 बार विश्व चैंपियन बना. उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो अर्जित किया है वो अद्भभूत है. भारत के पूर्व ऑलराउंजर ने आगे कहा कि राहुल द्रविड़ ऐसे कप्तान रहे जिनकी कप्तानी के बारे में ज्यादा बात नहीं होती है. उन्होंने भारत को इंग्लैंड में, पाकिस्तान में और वेस्टइंडीज में जाकर जीत दिलाई. द्रविड़ भाई की कप्तानी में सबसे खास बात ये रहती थी कि उनका खिलाड़ियों के साथ कम्युनिकेशन सबसे अच्छा रहता था. द्रविड़ खिलाड़ियों को मैनेज अच्छी तरह से करते थे. 

राहुल द्रविड़ ने 2007 वर्ल्डकप के बाद मुझे और धोनी को संभाला
इरफान ने साल 2007 वर्ल्डकप में हार को लेकर भी बात की और कहा कि जब हम वर्ल्डकप से बाहर हुए तो हम काफी निराश थे. द्रविड़ भाई भी पूरी टूट गए थे. लेकिन उन्होंने हमें फोन किया और बाहर चलने के लिए कहा. मैं और माही (Dhoni) द्रविड़ के साथ फिल्म देखने गए. फिल्म देखने के बाद हम जब कॉफी पी रहे थे तो राहुल भाई ने हमें मोटीवेट किया. उन्होंने कहा कि यहां पर लाइफ खत्म नहीं होता है, आप दोनों में काफी टैलेंट हैं. आगे आपको भारत के लिए काफी कुछ करना है.

राहुल भाई ने हमें काफी मोटीवेट किया. उन्होंने हमें उस मुश्किल समय से बाहर निकलने में मदद की. इरफान ने 2007 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद के अनुभव को साझा किया और कहा कि हम जब भारत आए तो फैन्स ने हमें काफी बुरा कहा, मुझे याद है जब हम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एक फैन ने मुझे देख लिया था और मुझसे बदतमीजी से बात करते हुए था कि आपके चलते हम हार गए. उस समय तो ऐसा लग रहा था कि जल्द से जल्द मैं अपने घर पहुंची. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com