विज्ञापन

IPL 2025: 'यह सीख मैंने 2019 वर्ल्ड कप में ले लिया है', अपनी तूफानी बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma on his Batting: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अबतक 10 मैच खेलकर 293 रन बनाए हैं. इस दौरान हिट मैन के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं.

IPL 2025: 'यह सीख मैंने 2019 वर्ल्ड कप में ले लिया है', अपनी तूफानी बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात
Rohit Sharma on his Batting style in world cricket and Mumbai Indians

Rohit Sharma : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हैं और अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जीताने का काम कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma in IPL 2025) अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर रहे हैं. ऐसे में रोहित ने अब अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की है और कहा है कि वह अब अपनी टीम को जीतने के बारे में सोचते हैं. विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, "अब हमेशा टीम को पहले रखता हूं. टीम के जरूरत के हिसाब से ही खुद को ढालने की कोशिश करता हूं. मैं कप्तान था तो भी वैसा ही सोचता था और अब टीम का कप्तान नहीं हूं लेकिन मेरी मानसिकता यही है कि मैं टीम के लिए कितना अहम योगदान दे सकता हूं."

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित ने कहा, "देखिए मैं अभी इंपैक्ट सब हूं तो इंपैक्ट वाला गेम खेलना होगा. नहीं देखिए मैंने जैसा बताया कि मेरा लक्ष्य कभी ऐसा नहीं रहा है कि मुझे सीजन में इतना रन बनाना है. मेरा लक्ष्य टीम को जीत दिलाना है, उसकी मैं कोशिश करता हूं, 600 रन..700 रन और 800 रन बने, मेरा इससे कोई मतलब नहीं होता है. मेरा लक्ष्य टीम के लिए खेलना और टीम को जीत दिलाना है. अगर आप ट्रॉफी नहीं जीतोगे तो 700-800 और 900 रन बनाने का कोई मतलब नहीं है. यह सीख मैंने 2019 वर्ल्ड कप में ही ले लिया था". 

रोहित ने आगे कहा, "अगर आप पूरे हद तक नहीं जाते हो और फाइनल नहीं जीतते हो तो फिर आपके ये रन कोई मायने नहीं रखते हैं, मैं 500 और 600 रन का क्या करुंगा. मेरे लिए अच्छा है लेकिन टीम के लिए अच्छा नहीं है न.इसलिए मैं हमेशा ऐसी पारी खेलना चाहता हूं कि जिससे टीम को जीत मिल सके."

भारतीय कप्तान ने कहा "लेकिन यह मैं यह नहीं कह रहा हूं कि 20 -30 रन बनाने से ही टीम जीत रही है आपको बड़ी पारीखेलकर टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचना होगा, मैं वहीं कर रहा हूं, इसलिए मैं यह कह रहा हूं कि मैं उस तरह से टीम को फायदा पहुंचाना चाहता हूं कि जिससे टीम को जीत मिल सके, मैं हमेशा उस चीज के बारे में सोचता था, पहले मैं ऐसा सोचता था कि मुझे काफी रन बनाने हैं. अब 18 साल से खेल रहा हू्ं, अब मैं टीम के लिए जीतना चाहता हूं टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहता हूं." 

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अबतक 10 मैच खेलकर 293 रन बनाए हैं. इस दौरान हिट मैन के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: