
Michael Clarke Reaction on Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के कारण जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं. बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे थे. बुमराह को अभी तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस नहीं मिली है. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार है. बुमराह अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिकवरी से गुजर रहे हैं. वहीं बुमराह के आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने मुंबई की संभावनाओं के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है.
माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा,"मैं सिर्फ बुमराह को लेकर डरा हुआ हूं.' उसके पास कोई क्रिकेट नहीं है, वह टूर्नामेंट के शुरूआत से नहीं है इसलिए वह संभवतः पहले गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाएगा. मैं जानता हूं कि वह सनकी है और वह पांच विकेट ले सकता है लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वह बेहतर होता जाएगा. मैं अभी नहीं जानता. अगर बुमराह नहीं होंगे तो मुंबई के लिए यह बेहद मुश्किल हो जाएगा."
वहीं मुंबई इंडियंस के हेड कोच जयवर्धने ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए कहा,"जसप्रीत एनसीए के साथ हैं और अभी उन्होने अभी प्रक्रिया शुरू की है. हम उनके (बुमराह) बारे में उनके फीडबैक (एनसीए) का इंतजार करेंगे. दैनिक आधार पर बुमराह की निगरानी की जाएगी. उनका न होना एक चुनौती है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हमेशा हमारे लिए फायदेमंद होता है."
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि टीम टूर्नामेंट की शुरुआत में बुमराह के बिना संयोजन में बदलाव करने का प्रयास करेगी. "वह हमें चीजों को आज़माने के लिए एक अलग एलिमेंट देता है, ताकि शुरुआती सीज़न में हम प्रयोग कर सकें."
बुमराह ने जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने हाल ही में भारत और बुमराह को भविष्य में अत्यधिक काम का बोझ नहीं उठाने की चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे को सबसे कम तो ऋषभ पंत को सबसे अधिक, जानें किस कप्तान को मिल रही कितनी सैलरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं