
Chopra's big point on KKR: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की राह में आगे खासी चुनौती है, लेकिन अभी मेगा टूर्नामेंट में उनके लिए प्ले-ऑफ का रास्ता बंद नहीं हुआ है. केकेआर के लिए बुधवार की हार काफी महंगी साबित हो सकती है. चेन्नई के खिलाफ (KKR v CSK) खेला गया मैच खुद को प्वाइंट्स टेबल में मजबूत करने के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण था, लेकिन नॉकआउट दौर से पहले से ही बाहर हो चुके चेन्नई ने उसे दो विकेट से मात देकर केकेआर की राह को भी मुश्किल बना दिया. और अगर यहां से केकेआर प्ले-ऑफ राउंड में जगह नहीं बाता है, तो चेन्नई से मिला हार उसे और उसके समर्थकों को लंबे समय तक सालती रहेगी. बहरहाल, आकाश चोपड़ा अभी केकेआर को चूका नहीं मान रहे हैं.
केकेआर की 'सुपर मिसाइल' इस साल टांय-टांय फिस्स, पिछले साल खिताबी जीत में ढहाया था कहर
चोपड़ा ने जियो-स्टार पर कमेंट्री के दौरान कहा, 'अगर 0.1 प्रतिशत मौका भी है, तो यह खत्म होने वाली बात नहीं है. यह बहुत ही मुश्किल दिखाई पड़ रहा है, लेकिन अगर थोड़ी सी भी जगह है, तो आप संघर्ष करते रहते हैं. खेल आपको कभी भी हार न मानना सिखाता है. अगले मैच तक कुछ टीमें होड़ से बाहर हो सकती हैं, लेकिन वहीं केकेआर की उम्म्मीदें बनी हुई हैं और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.'
चोपड़ा बोले, 'आगे के मैचों में कोलकाता को सनराइजर्स हैदाराबद और आरसीबी से उनके घरेलू मैदान पर खेलना है. अब जबकि हैदराबाद सबसे निचली पायदान पर है, तो उनके पास कुछ मैच विजेता खिलाड़ी है. वहीं, आरसीबी भी टॉप टीमों में खुद को बरकरार रखने के लिए उत्सुक होगा. केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला बहुत ही अहम होने जा रहा है.' वैसे मैच के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्वीकार करते हुए कहा था कि इस हार को निगलना टीम के लिए बहुत ही मुश्किल था. हम यहां 10-15 रन कम रह गए. निश्चित तौर पर 185-195 का आंकड़ा इस पिच पर आदर्श स्कोर होता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं