
पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. और वह इस सीजन में भी जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं और 43 साल का होने के बावजूद एमएस लीग के सबसे आकर्षक और सितारा खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले साल धोनी ने खेले सभी 14 मैचों में 13 छक्कों 161 रन बनाए. धोनी के पूर्व साथी हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने डिटेल से उन वजहों पर रोशनी डाली है,जिनके कारण धोनी इस उम्र में भी शानदार खिलाड़ी बने हुए हैं. हरभजन ने कहा, 'पिछले साल धोनी शानदार थे. मैं हाल ही में एक दोस्त की शादी के कार्यक्रम में उनसे मिला था. वह काफी फिट और मजबूत दिख रहे थे. मैंने उनसे सवाल किया कि जो आप कर रहे हैं, क्या वह मुश्किल नहीं है? इस पर धोनी ने कहा यह मुश्किल है, लेकिन यह इकलौती चीज है, जो करना मुझे पसंद है. मैं इसका लुत्फ उठाता हूं. मैं खेलना चाहता हूं. बिना क्रिकेट खेले रहना मुश्किल है. लेकिन वह दिखा रहे हैं कि यह कैसे किया जाता है.
यह भी पढ़ें:
भज्जी बोले, ' निश्चित रूप से वह बाकी खिलाड़ियों की तुलना में कुछ बेहतर कर रहे होंगे. वह अभी भी प्रासंगिक बने हुए हैं. वास्तव में अभी भी जलवा बिखेर रहे हैं. पिछले सीजन में सभी गेंदबाजों गेंदबाजों पर हावी रहे. फिर चाहे यह अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हों, या शीर्ष स्तरीय घरेलू बॉलर. इसके लिए वह दो-तीन महीने प्रैक्टिस करते हैं. और वह नेट पर बहुत ही ज्यादा गेंद खेलते होंगे'
पूर्व ऑफी ने कहा, 'वह मैदान पर सबसे पहले पहुंचने वाले खिलाड़ी होते हैं. आप जितना ज्यादा गेंद खेलते हो, आपको उतनी ही अच्छी टाइमिंग मिलती है. वह चेन्नई में नेट पर दो या तीन घंटे बैटिंग करते रहते हैं. और यही बात मायने रखती है. वह सबसे पहले आते हैं और सबसे आखिर में जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर यह वह बात है, जो मायने रखती है'
वहीं, अपने करियर में धोनी को काफी नजदीकी से देखने वाले चोपड़ा ने कहा, 'मेरा मानना है कि वह खुद को लेकर बहुत ही ईमानदार हैं. और यह ईमानदारी बहुत ही मायने रखती है. और वह क्यों मायने रखती है? आप देखें कि हम चिल्लाते रहते हैं कि जब वह इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, तो पहले बैटिंग के लिए क्यों नहीं आते? लेकिन वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि वह 40 गेंद बैटिंग नहीं कर सकते. अगर, मैं 12 ओवर बात बैटिंग करने आता हूं, तो मैं ऐसा कर सकता हूं. मेरे ख्याल से यह नंबर एक प्वाइंट है. वह खुद को लेकर बहुत ही स्पष्ट हैं कि वह क्या कर सकते हैं. कभी-कभी यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कि मैं क्या कर सकता हूं. यह आपको स्पष्टता प्रदान करता है. धोनी में वह स्पष्टता है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं