KKR vs RR: कप्तान संजू सैमसन फिर से नाकाम रहे
- केकेआर का प्रचंड प्रहार, राजस्थान में हाहाकार !
- शिवम मावी बने मैन ऑफ द मैच
- शिवम मावी ने चटकाए 4 विकेट
Kolkata vs Rajasthan, 54th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में वीरवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान को 86 रन के विशाल अंतर से धो दिया. जीत के साथ ही केकेआर की टीम करीब-करीब प्ले-ऑफ में पहुंच गयी है. जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में एक बार यशस्वी जयसवाल (00) बिना खाता खोले क्या आउट हुए कि मानो केकेआर के सातों सुर ही बिगड़ गए ! यहां से मानो बल्लेबाजों के बीच एक होड़ सी लगी थी कि कौन कितनी जल्दी पवेलियन लौटता है.
समझ नहीं आया कि राजस्थान आखिरकार किस लक्ष्य के साथ बल्लेबाजी कर रहा था? राजस्थान के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. पहले शिवम दुबे (18) और आखिरी पलों में राहुल तेवतिया (44) ने हारी हुयी लड़ाई के बीच फैंस का अच्छा मनोरंजन किया. और राजस्थान की टीम 16.1 ओवरों में सिर्फ 85 रनों पर ही ढेर हो गयी. केकेआर को 86 रन के बहुत ही विशाल अंतर से मिली जीत के बाद उसकी चौथे नंबर पर स्थिति बहुत ही ज्यादा मजबूत हो गयी है. दरअसल केकेआर पहले ही नंबर चार पर था, लेकिन उसे प्ले-ऑफ में जगह बनाने की होड़ में बने रहने के लिए नेट रन-रेट बेहतर करने के लिए ऐसे ही अंतर वाली जीत की जरूरत थी, जो उसके लिए बिल्कुल सही समय पर आयी. इस विशाल अंतर की जीत ने न केवल मुंबई इंडियंस, बल्कि पंजाब का भी बोरिया-बिस्तर बंध गया!! जीत के बाद केकेआर की जहां टेबल में नंबर चार पोजीशन और मजबूत हो गयी है, तो मुंबई छठे और पंजाब पांचवें नंबर पर चला गया है. चार विकेट लेने वाले शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा है. केकआर के ओपनरों शुबमन गिल (56 रन) और वेंकटेश अय्यर (38) ने पावर-प्ले में धीमी शुरुआत के बाद छह ओवरों के बाद थोड़ा गति पकड़ी और अपनी टीम को बड़े स्कोर के लिए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर अच्छा जरूरी आधार दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट जरूर गिरते रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों जैसे राहुल त्रिपाठी (21), कार्तिक (नाबाद 14) और इयॉर्न मोर्गन (नाबाद 13) ने छोटी उपयोगी पारियों से केकेआर को कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर लड़ने लायक स्कोर 171 रनों तक पहुंचा दिया. राजस्थान ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन उसके गेंदबाज चार ही विकेट ले सके.
पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर): गिल, अय्यर नहीं ले सके आजादी
यह सही है कि शारजाह की पिच में थोड़ा धीमापन है, लेकिन इतना भी नहीं स्ट्रोक न खेले जा सकें. और यह गिल ने दिखाया भी, जब उन्होंने सकारिया के फेंके पांचवें ओवर आगे निकलकर छक्का जड़ा. और आखिरी गेंद पर वेंकटेश ने चौका, लेकिन खासकर जयदेव उनाडकट और क्रिस मौरिस ने इन दोनों को ज्यादा आजादी नहीं लेने दी. एकदम बांध कर कर रख दिया मानो. बेहतरीन लाइन और लेंथ और इसके ऊपर फील्डिंग की बेहतरीन सजावट.
नतीजा खूब जोर लगाने और शॉट लगाने के बावजूद दोनों ही इनके खिलाफ तीस गज के घेरे को भेदने में नाकम रहे. जमीन से भी, हवा में भी. और गिल और अय्यर के बल्ले से इस दौरान वह पावर नहीं देखने को मिली, जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे और शुरुआती ओवरों में सिर्फ 34 रन ही बन सके. थोड़ी पॉजिटिव बात यही रही कि कोई विेट नहीं गिरा, लेकिन वास्तव में रन उम्मीद से कहीं कम आए.
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. राजस्थान ने अपनी फाइनल XI में चार बदलाव किए. चलिए दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लें: दोनों देशों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें:
कोलकाता: 1. शुबमन गिल 2. वेंकटेश अय्यर 3. राहुल त्रिपाठी 4. नितीश राणा 5. इयॉन मोर्गन (कप्तान) 6. दिनेश कार्तिक 7. शाकिब-अल-हसन 8. सुनील नरेन 9. लॉकी फर्ग्युसन 10. शिवम मावी 11. वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान: 1. लियाम लिविंगस्टोन 2. यशस्वी जयसवाल 3. संजू सैमसन (कप्तान) 4. शिवम दुबे 5. ग्लेन फिलिप्स 6. अनुज रावत 7. क्रिस मौरिस 8. राहुल तेवतिया 9. जयदेव उनाडकट 10. मुस्तिफजुर रहमान 11. चेतन सकारिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं