MI vs DC IPL 2020 Final: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) की टीम आमने-सामने है. मुंबई इंडियंस के पास 4 बार खिताब जीतने का अनुभव है तो वहीं पहली बार दिल्ली की टीम आईपीएल का फाइनल खेलेगी. श्रेयस अय्यर एक युवा कप्तान हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे अनुभवी कप्तान के सामने दिल्ली की टीम कैसा परफॉर्म कर पाती है. दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच खिताब मुकाबले से पहले जाने कुछ दिलचस्प बातें.
MI vs DC, Final: जो 'इन पहलुओं' पर खरा उतरेगा, आज वही आईपीएल-13 चैंपियन बनेगा
आईपीएल में दोनों टीमों का रिकॉर्ड (DC Vs MI head-to-head stats in IPL)
दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल में 27 मैच हुए हैं जिसमें 15 बार मुंबई की टीम मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 12 मैचो में जीत मिली है. आईपीएल 2020 में मुंबई ने 3 दफा दिल्ली कैपिटल्स को हराया है.
MI vs DC के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाया है. दिल्ली के खिलाफ रोहित ने अबतक 27 मैच में 750 रन बनाए हैं. जिसमें 4 अर्धशतक भी हिट मैन जमाने में सफल रहे हैं. वहीं, मुंबई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, धवन ने मुंबई के खिलाफ 23 मैच खेले हैं और इस दौरान 733 रन बनाने में सफलता पाई है. इस सीजन में धवन 603 रन बना चुके हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ धवन के बल्ले से अबतक 5 अर्धशतक निकले हैं.
पृथ्वी शॉ को बर्थडे पर एक्ट्रेस ने ऐसे दी बधाई, 'दिल' की इमोजी शेयर कर बोलीं- 'हैप्पी बर्थडे.."
MI vs DC के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) हैं, लेकिन इस सीजन में मलिंगा मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं हैं. एक्टिव क्रिकेटरों में दिल्ली के खिलाफ जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं. बुमराह ने अबतक 18 विकेट दिल्ली के खिलाफ चटकाए हैं. वहीं दिल्ली की ओर से मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन हैं, अश्विन ने 21 विकेट मुंबई के खिलाफ चटकाए हैं.
श्रेयस अय्यर के साथ है यह दिलचस्प पहलू
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) मुंबई में जन्में पहले क्रिकेटर बन गए हैं जो आईपीएल फाइनल में मुंबई के खिलाफ किसी दूसरे टीम की कप्तानी करते आएंगे नजर. इसके अलावा अय्यर आईपीएल के फाइनल में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. वहीं, रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में ऐसे युवा कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं