विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2020

SRH vs RCB Eliminator: विराट पर गंभीर बुरी तरह से बरसे, कहा-अब तक आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए था

SRH vs RCB: गंभीर ने कहा कि यह केवल एक साल भर की बात नहीं है. मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कहीं न कहीं किसी  स्तर पर तो उसे यह कहने की जरूरत है कि हां मैं जिम्मेदार हूं, हां मैं जवाबदेह हूं. गंभीर बोले कि आठ साल का समय एक लंबा और लंबा समय है. जरा देखिए कि आर. अश्विन के साथ क्या हुआ. उसने दो साल पंजाब की कप्तानी की और जब वह परिणाम नहीं दे सका, तो उसे हटा दिया गया.

SRH vs RCB Eliminator: विराट पर गंभीर बुरी तरह से बरसे, कहा-अब तक आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए था
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) से शुक्रवार को विदाई के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं और कोहली के कड़े आलोचक रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट पर वार करते हुए कहा कि किसी भी कप्तान के लिए आठ साल का समय बहुत होता है और अगर उसकी कप्तानी में टीम एक भी खिताब जीतने में नाका रहती है, तो कप्तान को जवाब देह होना चाहिए. वीरवार को बेंगलोर के पास दूसरे क्वालीफायर में पहुंचने का अच्छा मौका था, लेकिन पहले बल्लेबाजी मिलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम हैदराबाद को सिर्फ 132 रनों का ही चैलेंज दे सकी. इसे हासिल करने में हैदराबाद लड़खड़या जरूर, लेकिन आखिर में जीत उसी के हिस्स में आयी और एसआरएच ने यह मैच छह विकेट से जीता. 

यह भी पढ़ें:   विलियमसन की जुझारू पारी देखकर वॉर्नर की वाइफ का आया रिएक्शन, बोलीं- 'बेहद ही खास..'

गौतम ने एक निजी वेबसाइट ने कहा सौ फीसद कप्तान जवाबदेह है और समस्या इसी बाबत है. आपको कप्तानी करते हुए आठ साल हो गए हैं और आपने एक भी खिताब नहीं जीता. आठ साल का समय बहुत ही लंबा है. कृपया मुझे ऐसे किसी दूसरे कप्तान के बारे में बताएं. चलिए कप्तान की छोड़िए, क्या किसी खिलाड़ी को आठ साल मिलेंगे. क्या आठ साल में कोई ऐसा खिलाड़ी होगा, जिसने टाइटल न जीता हो और इसके बावजूद भी वह टीम के साथ बना हुआ हो. इसीलिए, जहां जवाबदेही होनी जरूरी है. एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें:  अफ्रीकी वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इस वजह से एबीडि को नहीं मिली 24 खिलाड़ियों में जगह

गंभीर ने कहा कि यह केवल एक साल भर की बात नहीं है. मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कहीं न कहीं किसी  स्तर पर तो उसे यह कहने की जरूरत है कि हां मैं जिम्मेदार हूं, हां मैं जवाबदेह हूं. गंभीर बोले कि आठ साल का समय एक लंबा और लंबा समय है. जरा देखिए कि आर. अश्विन के साथ क्या हुआ. उसने दो साल पंजाब की कप्तानी की और जब वह परिणाम नहीं दे सका, तो उसे हटा दिया गया. हम एमएस धोनी, रोहित शर्मा की बात करते हैं. क्या हम विराट कोहली की बात करते हैं. बिल्कुल भी नहीं.  धोनी ने चेन्नई के लिए तीन खिताब जीते और यही वजह रही कि वह इतने लंबे समय तक चेन्नई की कप्तानी करने में कामयाब रहे.  

पूर्व ओपनर ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि अगर रोहित आठ साल में बेहतर नहीं करते, तो उन्हें भी हटा दिया जाता. अलग-अलग लोगों के लिए अलग पैमाना नहीं होना चाहिए. वास्तव में, जवाबदेही की समस्या शीर्ष से शुरू होती है. यह मैनेजमेंट या स्पोर्ट स्टॉफ से नहीं, बल्कि लीडर की तरफ से आती है. आप लीडर हैं, आप कप्तान हैं. जब आप श्रेय लेते हैं, तो आपको आलोचना भी स्वीकार करनी चाहिए. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: